Fatehabad : टेंट हाउस में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

Fatehabad : टेंट हाउस में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
X
संदिग्ध परिस्थितियों में एक टेंट हाउस में आग लगने से हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में टेंट हाऊस में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

Fatehabad : गांव बनगांव में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक टेंट हाउस में आग लगने से हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में टेंट हाऊस में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है। दमकल विभाग की टीम आग के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव बनगांव में ग्रामीण हनुमान बुगालिया के टेंट हाउस में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। दुकान में टेंट के पर्दे, गद्दे, कारपेट, दरियां व अन्य सामान रखा था, जिसने बहुत तेजी से आग पकड़ ली। आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया। इस पर ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हनुमान के अनुसार अंदर लाखों रुपए का सामान था, जो राख हो गया। आग से गांव में हडकंप मच गया। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पीड़ित ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें - Bhupendra Singh Hooda बोले : धान के निर्यात पर लगाई पाबंदियों को हटाए सरकार

Tags

Next Story