Fatehabad : स्कूल में नाबालिग छात्र की शिक्षक ने की बेरहमी से पिटाई

- चाचा से शिक्षक बोला : मौका मिला को दोबारा पीटूंगा
- पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी
Fatehabad : गांव धारनियां के सरकारी स्कूल में 11 साल के बच्चे की एक शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी शिक्षक विकास कुमार के खिलाफ जेजे एक्ट, एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। छात्र के चाचा का कहना है कि जब उसने इस बारे टीचर से बात की तो उसने गलती मानने की बजाय कहा कि मौका मिला वह छात्र को दोबारा भी पीटेगा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव धारनियां निवासी सुशील कुमार ने कहा कि उसका 11 वर्षीय लड़का लक्ष्य गांव के सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता है। गत दिवस शाम को उसके भाई प्रदीप ने उसे फोन कर बताया कि स्कूल के अंग्रेजी अध्यापक विकास कुमार ने लक्ष्य को बेरहमी से पीटा है और वह दर्द से चिल्ला रहा है। वे उसे उपचार के लिए बड़ोपल के सरकारी अस्पताल में लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलत ही वह भी बड़ोपल के सरकारी अस्पताल में पहुंच गया जहां उसका लड़का लक्ष्य उसे देखते ही रोने लगा। जब उसने लक्ष्य की शर्ट हटाकर देखा तो गले पर नाखूनों से खरोंचने के निशान थे। लक्ष्य ने उसे बताया कि विकास सर ने उसे गले से पकड़ कर उठा लिया और जमीन पर पटक दिया, फिर उसके पेट में जोर से लात मारी। लक्ष्य ने पीठ पर टीचर द्वारा मारे गए थप्पड़ व घुसों के भी निशान दिखाए। बच्चे के अधिक दर्द होने के कारण यहां से चिकित्सकों ने उसे अग्रोहा रेफर कर दिया, लेकिन परिजन बच्चे को पहले फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल और बाद में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया।
सुशील ने बताया कि उसके लड़के लक्ष्य ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद सभी बच्चों के साथ वह भी भागकर क्लास से निकल रहा था। तभी अचानक विकास सर से थोड़ा टकरा गया। इस पर सर ने उसे डांट दिया और जातिसूचक गालियां निकाली व उसकी पिटाई करते हुए कहा कि अब उसे घर जाते ही नहाना पड़ेगा। बाद में उसके चाचा प्रदीप कुमार ने अस्पताल में भर्ती करवाया। जब प्रदीप ने इस बारे अध्यापक से बात की तो अध्यापक ने कहा कि उसे मौका मिला तो वह उसे दोबारा पीटेगा। इस पर परिजनों ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Hansi : बेसहारा पशु एक बार फिर बना 3 बहनों के इकलौते भाई का काल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS