फतेहाबाद : भूना में शरारती तत्वों ने देवी-देवताओं की मूर्तियां की खंडित, हिंदू संगठनों में रोष

फतेहाबाद : भूना में शरारती तत्वों ने देवी-देवताओं की मूर्तियां की खंडित, हिंदू संगठनों में रोष
X
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इस बारे में भूना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : भूना ( फतेहाबाद )

फतेहाबाद के भूना में कुछ शरारती तत्वों द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं के मूर्तियां खंडित करने का समाचार है। इस घटना के बाद क्षेत्र के हिन्दू संगठनों में रोष है। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इस बारे भूना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में विश्व हिन्दू परिषद के विकास कुमार, बजरंग दल भूना के नगर संयोजक विकास कुमार ने कहा है कि भूना में रामलीला ग्राऊंड के पीछे बाबा मदनशाह जी की समाध है। साथ ही वहीं अब भगवान शिव और बजरंग बली मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है।

उन्होंने बताया कि बजरंग बली मंदिर में बजरंग बली का चित्र है और भगवान शिव मंदिर में शिव परिवार स्थापित है। गत दिवस कुछ दंगाई तत्वों ने सुनियोजित तरीके से मंदिर में घुसकर बजरंग बली का चित्र तोड़ा गया है वहीं शिव परिवार में भगवान गणेश और नंदी महाराज की मूर्ति को भी खंडित किया गया। घटना के समय मंदिर में कोई नहीं था। इन लोगों ने कहा कि क्षेत्र में दंगा भड़काने के लिए कुछ शरारती तत्वों द्वारा यह कृत्य किया गया है जिससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहंुची है। इन लोगों ने पुलिस को शिकायत देकर मूर्ति खंडित करने, हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं भड़काकर दंगे करवाने की साजिश रचने के आरोप में कार्यवाही की मांग की। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story