Fatehabad : रेस्टोरेंट पर बदमाशों ने की फायरिंग, बॉक्सर गैंग के नाम पर मांगे 50 लाख

- जनवरी 2023 में भी बदमाशों ने इसी रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर मांगी थी रंगदारी
- पुलिस ने रेस्टाेरेंट संचालक की शिकायत पर केस दर्ज कर शुरू की जांच
टोहाना/फतेहाबाद : रेलवे रोड पर स्थित इटालियन मास्टर बी-13 रेस्टोरेंट पर बदमाशों द्वारा एक बार फिर फायरिंग करने से बाजार में हडकंप मच गया। रेस्टोरेंट मालिक के अनुसार उन्हें बॉक्सर गैंग के नाम से पहले फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसके कुछ देर बाद ही मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों ने रेस्टोरेंट के बाहर से फायरिंग कर दी। सूचना मिलते ही टोहाना पुलिस टीम डीएसपी के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी भी मौके पर पहुंची।
टोहाना पुलिस को दी शिकायत में रेलवे रोड स्थित बी 13 रेस्टोरेंट के संचालक जगदीप सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम करीब सवा 7 बजे उसके पास फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह बॉक्सर गैंग से लखू बोल रहा है। कुछ माह पहले उन्होंने वारदात की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की, हमने 50 लाख मांगे थे, उसका क्या हुआ। अगर 50 लाख नहीं दोगे तो अकेले-अकेले आदमी की फील्डिंग सेट है, सबका टाइम नोट है, कोई नहीं बचेगा, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। उसने फोन करने वाले को अपने पार्टनर से बात करके बताने का कहा तो सामने वाले ने कहा कि जल्दी बताओ, हमें 50 लाख दो, हमारी इज्जत का सवाल है, जिसके बाद फोन कट गया। उसने बताया कि इतने में रेस्टोरेंट के बाहर बाइक पर आए 3 युवकों ने पिस्तौल से बोर्ड पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। फायरिंग के बाद तीनों युवक रेलवे स्टेशन की तरफ फरार हो गए। बाजार में गोली चलने की आवाज सुनकर व्यापारियों में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने जगदीप सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया। जगदीप ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि बदमाश उन्हें सीधे-सीधे जान से मारने की धमकी दे गए हैं, ऐसे में उसे तुरंत सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। व्यापारी नेता राजेंद्र ठकराल, संजय रेवड़ी, पार्षद जोनी मेहता के अलावा प्रदेश के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के भाई विनोद बबली ने भी मौके पर पहुंचकर व्यापारी से बातचीत की। बता दें कि इससे पूर्व 6 जनवरी 2023 की रात को भी इसी रेस्टोरेंट में आए कुछ युवकों ने बोर्ड और बाहर लगे टफन ग्लास पर फायरिंग की थी। इससे पहले एक युवक ने रेस्टोरेंट में जाकर काउंटर पर बैठे शख्स को एक पर्ची थमाई थी, जिस पर बॉक्सर गैंग के नाम पर 50 लाख मांगे गए थे। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि जनवरी में इस रेस्टोरेंट पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने 12 लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था। अब हुई घटना में भी कुछ लीड मिली है, जिसको लेकर पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें -Hisar : लुवास प्रशासन के भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ प्राध्यापक ने दिया धरना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS