Fatehabad : आंदोलन कर रहे किसानों को विपक्षी दल के लोग बताने पर सांसद सुनीता ने मांगी माफी

- ट्रेन से जाखल पहुंची सांसद का किसानों ने किया विरोध, सांसद ने किसानों से की बातचीत
- बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन
Fatehabad : बाढ़ से खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर डीसी कार्यालय के बाहर आंदोलन कर रहे किसानों को सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा विपक्षी दल के लोग बताने के मामले ने शुक्रवार को तूल पकड़ लिया। जाखल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची सांसद को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों के विरोध को देखते हुए सांसद सुनीता दुग्गल उनके बीच पहुंची और अपने ब्यान पर सफाई देते हुए किसानों से माफी मांगनी पड़ी। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे को लेकर सांसद को मांग पत्र भी सौंपा गया।
सांसद सुनीता दुग्गल ट्रेन के माध्यम से जाखल पहुंची। जैसे ही किसानों को सांसद के जाखल आने का पता चला तो काफी संख्या में किसान माया रिसोर्ट्स के बाहर इकट्ठा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि किसानों के विरोध को देखते हुए काफी पुलिस बल तैनात किया गया। किसानों के इस विरोध को लेकर प्रशासन के हाथ पांव फुल गए। हालांकि प्रशासन द्वारा किसानों को समझाकर उन्हें शांत कराने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर होने के चलते प्रशासन नाकाम रहा। इसके बाद आखिरकार स्वयं सांसद दुग्गल किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच पहुंची। यहां उन्होंने किसानों से वार्ता करते हुए अपने कहे शब्दों पर माफी मांगी।
किसानों ने कहा कि जिले में बाढ़ व सेम से किसानों की हजारों एकड़ फसल खराब हुई है। बाढ़ व सेम से खराब हुई फसल के लिए किसानों को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाना चाहिए। जिन खेतों में किसानों ने दोबारा बिजाई कर ली है, उन किसानों को 30 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा मिले। बाढ़ के कारण जिन किसानों, मजदूरों के मकानों को नुकसान पहुंचा है, उन प्रभावित लोगों को 2 लाख रुपए, ट्यूबवैल को हुए नुकसान पर 2 लाख रुपए प्रति ट्यूबवैल मुआवजा दिया जाए। सीएम द्वारा हाल ही में दोबारा बिजाई करने वाले किसानों को 7 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने को नाकाफी बताते हुए किसानों ने कहा कि धान की फसल की पौध खरीदने व लेबर पर काफी खर्च हो चुका था।
महिला नेता को लेकर दिया था ब्यान : सुनीता दुग्गल
सांसद सुनीता दुग्गल ने किसानाें को लेकर दिए ब्यान पर सफाई देते हुए कहा कि पिछले दिनों जब वे सिरसा जिले के दौरे पर थी तो अनेक स्थानों पर एक महिला नेत्री की शह पर लोगों ने उनकी गाड़ी को तोड़ने व रास्ते रोकने की कोशिश की थी। अब उन्हें पता चला कि उस महिला नेता ने अब कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। उन्होंने जो ब्यान दिया था, वह उस महिला नेता को लेकर दिया था, न कि आंदोलन कर रहे किसानों को लेकर। अगर यहां के किसानों को लगता है कि उन्होंने यह बात उन्हें लेकर कही है तो वे किसानों से माफी मांगती है। वे किसानों की समस्याओं को लगातार पीएम और सीएम के समक्ष उठा रही है। बाढ़ से फतेहाबाद व सिरसा जिले में काफी नुकसान हुआ है। सीएम ने उसी समय बाढ़ राहत कार्यों को लेकर फतेहाबाद के लिए डेढ़ करोड़ और सिरसा के लिए ढाई करोड़ की राशि तुरंत जारी की थी। इसके बाद भी सरकार ने क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलकर किसानों से बार-बार अपना नुकसान दर्ज करवाने की बात कही। सीएम द्वारा 20 सितम्बर को सभी सांसदों की बैठक बुलाई है जिसमें वे किसानों की समस्याओं को विस्तार से उनके सामने रखेंगी।
यह भी पढ़ें - Jind : पासिंग के बाद डिपो को मिली 12 नई बसें लोकल रूटों पर दौड़ी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS