Fatehabad : परिवार पहचान पत्र में डाटा सत्यापन को लेकर 7 व 8 सितंबर को लगेंगे कैंप

Fatehabad : परिवार पहचान पत्र में डाटा सत्यापन को लेकर 7 व 8 सितंबर को लगेंगे कैंप
X
अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने बताया कि नागरिक अपने नजदीक क्षेत्र में लगने वाले इस कैंप में पीपीपी में संबंधित डाटा को सही करवा सकते हैं।

Fatehabad News : परिवार पहचान पत्र (Parivar Pehchan Patra) में डाटा सत्यापन को लेकर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में एक दिवसीय कैंप आयोजित किया जाएगा। 7 सितंबर को जिला फतेहाबाद के लिए भूना ब्लॉक नगरपालिका, भट्टूकलां, फतेहाबाद ब्लॉक तथा 8 सितंबर को फतेहाबाद नगर परिषद, रतिया ब्लॉक व नगरपालिका, जाखल नगरपालिका, टोहाना नगरपरिषद व नागपुर ब्लॉक के समस्त गांवों के स्कूलों, ग्राम सचिवालयों व वाडार्ें में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप के दौरान परिवार पहचान पत्र में डाटा सत्यापन का कार्य किया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने बताया कि नागरिक अपने नजदीक क्षेत्र में लगने वाले इस कैंप में पीपीपी में संबंधित डाटा को सही करवा सकते हैं। एडीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी वार्ड व गांव, स्कूल में प्रयोग होने वाले सभी उपकरणों इत्यादि का उचित प्रबंध किया जाए। कैंप पर सभी बूथों पर परिवार पहचान पत्र में कार्यरत टीम लीडर अपने लॉगिन में दर्शाई गई परिवार पहचान पत्र आईडी में संबंधित नागरिकों को कैंप में जन्मतिथि सत्यापन से संबंधित दस्तावेज सहित उपस्थिति दर्ज करवाना सुनिश्चित करेंगे। परिवार पहचान पत्र में कार्य सभी सिम अपने-अपने ब्लॉक व वार्ड में उपस्थित रहकर कैंपों की समीक्षा करेंगे।

ये भी पढ़ें- Sonipat : घसौली व चंदौली गांव के खेतों में तेंदुआ होने की चर्चा, गांवों में फैली दहशत

Tags

Next Story