Fatehabad : फैमिली आईडी को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे प्रशासन के द्वार, बोले- सिंगल विंडो व्यवस्था लागू हो

Fatehabad : फैमिली आईडी को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे प्रशासन के द्वार, बोले- सिंगल विंडो व्यवस्था लागू हो
X
मंच प्रतिनिधिमंडल ने एडीसी को बताया कि फैमिली आईडी बनाने को लेकर काफी अनियमितताएं बरती गई है, जिस कारण आम शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

Fatehabad News : फैमिली आईडी (Family ID) को लेकर लोगों को आ रही परेशानियों को लेकर नागरिक अधिकार मंच का प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी से मिला और उनके सामने इस समस्या को लेकर विस्तार से रखते हुए समाधान की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में नागरिक अधिकार मंच के कन्वीनर महेन्द्र धारनियां एडवोकेट, नगर पार्षद मोहन लाल नारंग, अशोक मक्कड़, बनारसी दास, सुरेन्द्र, पूनियां, महेश मक्कड़ सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

मंच प्रतिनिधिमंडल ने एडीसी को बताया कि फैमिली आईडी बनाने को लेकर काफी अनियमितताएं बरती गई है, जिस कारण आम शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी से सम्बंधित कार्यों के लिए लोगों को पहले नगरपरिषद, उसके बाद एडीसी कार्यालय तथा बाद में रिसोर्स सेंटर के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इससे न केवल उन्हें आर्थिक बल्कि मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और महिलाओं को उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि नागरिक अधिकार मंच पहले भी जिला प्रशासन के सामने फैमिली आईडी से सम्बंधित समस्या को रख चुका है लेकिन लोगों की परेशानियों ’यों की त्यों बरकरार है।

उन्होंने मांग की कि लोगों की सुविधा को देखते हुए फैमिली आईडी के लिए सिंगल विंडो व्यवस्था लागू की जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। एडीसी ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा रखी गई समस्या पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि वे अभी जिले में नए आये हैं और सभी बिंदूओं को लेकर अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। प्रशासन द्वारा ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी जिसमें किसी को फैमिली आईडी के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

ये भी पढ़ें- आईएमटी सोहना, खरखौदा और ग्लोबल सिटी में लगेंगे नए वाटर-ट्रीटमेंट सिस्टम

Tags

Next Story