जोगेश हत्याकांड : फतेहाबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिसार से किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला

जोगेश हत्याकांड : फतेहाबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिसार से किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला
X
इस मामले में थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने 24 मई को मृतक जोगेश गोस्वामी के भाई नवीन गोस्वामी की शिकायत पर केस दर्ज किया था। अपनी शिकायत में नवीन ने कहा था कि विनोद उर्फ विनोदी, उसके पुत्र अरुण उर्फ काकू, गुलशन उर्फ कन्नू तथा उसकी पत्नी धन्नत निवासी रामनिवास मोहल्ला फतेहाबाद ने उनके साथ मारपीट की और चाकूनुमा तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल जोगेश ने नागरिक अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

फतेहाबाद पुलिस ने रामनिवास मोहल्ला निवासी जोगेश नामक युवक की हत्या करने के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उपपुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र ने बताया कि घटना के तीन आरोपियों को पुलिस ने वारदात के कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि इस मामले में फरार मुख्य आरोपी गुलशन उर्फ कन्नू को थाना शहर फतेहाबाद के एसएचओ ओमप्रकाश चुघ के नेतृत्व में गठित टीम ने हिसार से काबू करने में कामयाबी हासिल की है। तीन आरोपियों को जहां अदालत में पेश कर हिसार जेल भेजा जा चुका है वहीं गुलशन उर्फ कन्नू को शहर पुलिस ने वीरवार को अदालत में पेश किया जहां से उसे हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी व अन्य पूछताछ को लेकर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

इस मामले में थाना शहर फतेहाबाद पुलिस ने 24 मई को मृतक जोगेश गोस्वामी के भाई नवीन गोस्वामी की शिकायत पर केस दर्ज किया था। अपनी शिकायत में नवीन ने कहा था कि विनोद उर्फ विनोदी, उसके पुत्र अरुण उर्फ काकू, गुलशन उर्फ कन्नू तथा उसकी पत्नी धन्नत निवासी रामनिवास मोहल्ला फतेहाबाद ने उनके साथ मारपीट की और चाकूनुमा तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल जोगेश ने नागरिक अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने सख्त कार्यवाही के निर्देश देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीमों का गठन किया था।

पुलिस टीम ने इस मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए अहम सुराग जुटाए और दो आरोपियों विनोद उर्फ विनोदी, अरूण उर्फ काकू को 24 मई को हांसपुर कैंचियों के पास से गिरफ्तार कर लिया था वहीं अगले दिन महिला धन्नत को भी गिरफ्तार कर तीनों को जेल भेज दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी गुलशन फरार था।

सिटी एसएचओ ओमप्रकाश चुघ ने मुख्य आरोपी के बारे में अहम जानकारियां जुटाई और उसकी लोकेशन का पता चलने पर कैमरी रोड, हिसार पर छापेमारी कर गुलशन को धर दबोचा। डीएसपी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में मुख्य आरोपी की मृतक योगेश के बेटे सिद्धार्थ के साथ मोटरसाइकिल को लेकर विवाद की बात सामने आई है। गुलशन के खिलाफ पहले भी मारपीट के अलावा एनडीपीएस एक्ट के 2 मामले भी दर्ज है।

Tags

Next Story