Fatehabad Police ने चोरीशुदा मोटरसाइकिलों सहित तीन चोरों को किया गिरफ्तार

फतेहाबाद : वाहन चोरों की धरपकड़ करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से चोरीशुदा 6 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। उक्त युवक इन मोटरसाइकिलों को बेचने की फिराक में थे कि पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। पकड़े गए युवकों की पहचान नरेन्द्र उर्फ विक्रम उर्फ विक्की, विष्णु कुमार व विकास उर्फ विक्की उर्फ बोस निवासी बनगांव के रूप में हुई है।
शहर फतेहाबाद पुलिस की एक टीम ने शहर से चोरीशुदा मोटरसाइकिल लेकर जा रहे नरेन्द्र व विष्णु को काबू किया। इस मामले में पुलिस ने 1 फरवरी के भूना निवासी सिकन्दर की शिकायत पर लघु सचिवालय से बाईक चोरी का केस दर्ज किया था। पुलिस की दूसरी टीम ने विकास को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित काबू किया।
इस बारे पुलिस ने 28 जनवरी को लाजपत नगर फतेहाबाद के हरीश कुमार की शिकायत पर पपीहा पार्क के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी होने बारे केस दर्ज किया था। पुलिस ने तीनों युवकों से पूछताछ की तो इन्होंने वाहन चोरी की 6 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली। इस पर पुलिस ने विष्णु के घर से 4 अन्य चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिए। बरामद किए गए 6 मोटरसाइकिलों में से 5 मोटरसाइकिल फतेहाबाद शहर में पपीहा पार्क, चार मरला कालोनी, शिव नगर व लघु सचिवालय से जबकि एक मोटरसाइकिल अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से चोरी किया गया था।
फतेहाबाद पुलिस द्वारा चोरों से बरामद किए गए मोटरसाइकिल।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS