फतेहाबाद पुलिस ने बुलेट बाइक का काटा 21 हजार का चालान

फतेहाबाद पुलिस ने बुलेट बाइक का काटा 21 हजार का चालान
X
बुलेट बाइक से पटाखा बजाने वाले युवकों की तादाद बढ़ती जा रही है। बाजार हो या मेन सड़क जब बुलेट से पटाखे की आवाज निकलती है तो वहां से गुजरने वाले एकदम सहम जाते हैं। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद

यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा शहर की लाल बत्ती चौक पर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जहां पुलिस कर्मचारियों ने अधूरे कागजात मिलने पर वाहनों के चालान काटे वहीं बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को मास्क भी वितरित किए। इसी दौरान यातायात पुलिस द्वारा एक बुलेट मोटरसाइकिल का 21 हजार रुपये का चालान काटा गया।

गौरतलब है कि जिले में बुलेट बाइक से पटाखा बजाने वाले युवकों की तादाद बढ़ती जा रही है। बाजार हो या मेन सड़क जब बुलेट से पटाखे की आवाज निकलती है तो वहां से गुजरने वाले एकदम सहम जाते हैं। लोगों द्वारा बार-बार की जा रही शिकायतों के बाद अब फतेहाबाद पुलिस ऐसे मामलों में गंभीर हो गई। यातायात पुलिस फतेहाबाद ने आज लाल बत्ती चौक पर विशेष अभियान चलाते हुए एक बुलेट मोटरसाइकिल का 21 हजार रुपये का चालान काटा।

यातायात पुलिस द्वारा सब इंस्पेक्टर हेतराम के नेतृत्व में आज लाल बत्ती चौक पर जहां लोगों को मास्क वितरित किए गए वहीं यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की गई। इसी दौरान पंजाब के मानसा जिले का रहने वाला एक युवक बुलेट मोटरसाइकिल लेकर जा रहा था तो लाल बत्ती चौक पर पुलिस ने उसे रूकवा लिया। सब इंस्पेक्टर हेतराम ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि युवक द्वारा बुलेट के साइलेंसर को बदला हुआ था और उसके पास अन्य कागजात भी नहीं थे। इस पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा उक्त युवक का 21 हजार रुपये का चालान काटा गया है।

Tags

Next Story