फतेहाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी : 35 लाख की हेरोइन सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार, पंजाब में करनी थी सप्लाई

फतेहाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी : 35 लाख की हेरोइन सहित दो युवकों को किया गिरफ्तार, पंजाब में करनी थी सप्लाई
X
कड़े गए युवकों की पहचान पंकज उर्फ अक्षय निवासी रेगर बस्ती फतेहाबाद व अमित निवासी राजीव कालोनी फतेहाबाद के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया गया

फतेहाबाद : पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया द्वारा जिले को नशामुक्त करने और नशा तस्करी का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के दौरान फतेहाबाद पुलिस को आज बड़ी सफलता हासिल हुई है। एसपी ने कहा कि जिले में नशा तस्करी का अवैध धंधा करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

नशा तस्करों के बड़े गिरोह की कमर तोड़ते हुए सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर इनके पास से 350 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बरामद की गई हेरोइन की बाजारी कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई गई है। पकड़े गए युवकों की पहचान पंकज उर्फ अक्षय निवासी रेगर बस्ती फतेहाबाद व अमित निवासी राजीव कालोनी फतेहाबाद के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया गया जहां से असली सप्लायर के बारे में पूछताछ को लेकर इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि सीआईए पुलिस फतेहाबाद की टीम एएसआई रिछपाल सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी तो उसे सूचना मिली कि उक्त दोनों युवक हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं और काफी मात्रा में दिल्ली से हेरोइन लेकर अमित के घर आए हुए हैं। कुछ देर बाद उक्त युवक हेरोइन बेचने के लिए पंजाब जाने वाले हैं। इस सूचना के बाद पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो कार में बैठे उक्त दोनों युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और कार को स्टार्ट कर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपनी गाड़ी उनके आगे लगाकर दोनों युवकों को काबू कर लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो वहां से 350 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

इसके अलावा थाना शहर फतेहाबाद के अंतर्गत आने वाली गुरूनानकपुरा पुलिस चौकी टीम ने एएसआई रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान हांसपुर चौक बाईपास के समीप लावारिस हालत में खड़ी कार से 10 ग्राम हेरोइन व एक मोबाइल बरामद किया है। जांच पर पता चला कि रात को इस कार में सवार युवक अमित कुमार उर्फ पिति निवासी अशोक नगर फतेहाबाद का ट्रक चालक के साथ झगड़ा हुआ था और वह युवक रात को कार यही छोड़कर भाग गया। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ भी केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story