Fatehabad : राजगुरु मार्केट में बने कैफे में पुलिस का छापा, 2 युवक व युवतियों को किया काबू

Fatehabad : शहर के राजगुरु मार्केट में बने कैफे में शुक्रवार को एएसपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान दो युवक और दो युवतियों को मौके से काबू किया गया, जिनकी उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने कैफे संचालक को कुछ देर के लिए हिरासत में लिया, बाद में लड़कियों की आयु को देखते हुए उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं कैफे में बनाए गए अलग-अलग केबिन व बेंच मौके से हटाने के दिशा निर्देश दिए।
एएसपी सृष्टि गुप्ता ने शहर के होटल एवं कैफे संचालकों को चेतावनी दी कि किसी भी अनैतिक कार्य को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हें सूचना मिली थी कि राजगुरु मार्केट में बने हुए दो-तीन कैफे पर अवैध धंधा चल रहा है। उसी के चलते एएसपी ने स्वयं शुक्रवार की दोपहर को राजगुरु मार्केट में फ्रेंड्स जोन कैफे पर अचानक कार्रवाई की। जहां पर कैफे की ऊपरी मंजिल में बने हुए अलग-अलग केबिन में दो लड़कियां व दो युवक बैठे हुए थे, जिन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस की इस कार्रवाई को देखने के लिए आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस बल के साथ दोनों युवक व लड़कियों को थाने में ले जाया गया, जहां पर उनसे पूछताछ हुई, मगर एएसपी ने दोनों लड़कियों को भविष्य के लिए चेतावनी देकर छोड़ दिया।
पुलिस कार्रवाई से मचा हड़कंप
एएसपी सृष्टि गुप्ता की शुक्रवार को कुछ कैफे पर की गई औचक कार्रवाई के बाद होटलों, पिज्जा हट तथा कैफे पर अनैतिक धंधा करवाने वाले संचालकों में हड़कंप मच गया। इनमें से कुछ लोग अपने कैफे बंद करके गायब हो गए। शहर में कुछ होटलों व कैफे पर पुलिस को अनैतिक गतिविधियों से संबंधित शिकायत मिल रही थी, जिसके आधार पर पुलिस ने गुप्त रूप से चिह्नित किए गए कैफे पर शुक्रवार को एएसपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें - मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू : जीएसटी उपभोक्ताओं को एक करोड़ तक के मिलेंगे इनाम
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS