Fatehabad : रतिया में पराली जलने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस, किसानों के विरोध के चलते लौटी बैरंग

Fatehabad : जिले में पराली जलाने का मुद्दा अब पुलिस के गले की फांस बन गया है। पहले सुप्रीम कोर्ट की सख्ती और फिर डीजीपी हरियाणा द्वारा पराली जलने पर संबंधित एसएचओ की जिम्मेदारी तय किए जाने के बाद पुलिस की टीमें भी अब खेतों में निगरानी करने लगी हैं। मंगलवार को पराली जलने की सूचना पर रतिया एसएचओ द्वारा एक खेत में दबिश दी गई। मौके पर पहुंचे काफी संख्या में किसानों ने पुलिस की कार्रवाई को रुकवा दिया और बैरंग लौटा दिया। पुलिस द्वारा अब खेत मालिक किसान के बारे में कृषि विभाग को सूचना भिजवाई गई है, जिसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार शहर पुलिस रतिया को सूचना मिली थी कि गांव कमाना के एक खेत में किसान ने पराली को आग लगा रखी है। इसके बाद सिटी एसएचओ जय सिंह अपनी टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए थे। टीम द्वारा मौके पर जल रही पराली की आग को बुझाने की कार्रवाई शुरू की गई और पूरे मामले की वीडियोग्राफी की जाने लगी। इस पर सूचना पाकर किसान जत्थेबंदियों से जुड़े किसान काफी संख्या में मौके पर पहुंच गए और पुलिस की कार्रवाई पर ऐतराज शुरू कर दिया। किसानों ने कहा कि यदि पुलिस इस तरह की कार्रवाई करेगी तो कड़ा विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीपावली के पटाखों, वाहनों या कारखानों से हो रहे प्रदूषण पर कोई रोक नहीं और किसान को पराली समस्या का बिना कोई हल निकाले परेशान किया जा रहा है। किसानों को या तो हल दें या किसान सारी पराली इकट्ठे करके एसडीएम व डीसी कार्यालय जाएंगे। इस पर एसएचओ ने उन्हें डीजीपी के सख्त निर्देशों का हवाला दिया। किसानों ने पुलिस को आगे कार्रवाई नहीं करने दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके से चली गई।
शहर थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि पुलिस सूचना मिलने के वह मौके पर गए थे तथा जली हुई पराली को बुझा दिया गया है मामले में आगामी कार्रवाई को लेकर मामला एसडीएम के संज्ञान में दिया गया है उनके संज्ञान के बाद ही आगामी कार्य की जाएगी। बता दें कि बीते दिनों डीजीपी हरियाणा ने पराली मुद्दे पर कहा था कि यदि किसी इलाके में पराली जलती है तो उस इलाके के एसएचओ भी जिम्मेदार होंगे।
क्या कहते हैं अधिकारी
रतिया के एसडीएम जगदीश चंद्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद कृषि विभाग को मामले में कार्रवाई करने को कहा गया है। खंड कृषि अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। अगर पुलिस टीम मौके पर गई है तो वह अपने अधिकारों के तहत खुद भी कार्रवाई कर सकती है। फिर भी सूचना मिलने के बाद वह इस मामले में उच्च अधिकारियों के निर्देशों के बाद ही आगामी कार्रवाई करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS