Fatehabad : बिजली निगम की रेड ने ली व्यक्ति की जान, घर में घुसे कर्मियों को देख आया हार्ट अटैक

Fatehabad : बिजली निगम की रेड ने ली व्यक्ति की जान, घर में घुसे कर्मियों को देख आया हार्ट अटैक
X
बिजली निगम की टीम जैसे ही एक घर में चैकिंग के लिए पहुंची तो संदिग्ध परिस्थितियों में हार्ट अटैक से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने मौत के लिए बिजली निगम के कर्मचारियों को दोषी ठहराया। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

Fatehabad : आदर्श कालोनी में मंगलवार अलसुबह बिजली निगम की टीम जैसे ही एक घर में चैकिंग के लिए पहुंची तो संदिग्ध परिस्थितियों में हार्ट अटैक (Heart Attack) से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने मौत के लिए बिजली निगम के कर्मचारियों को दोषी ठहराया है। इस घटना से कालोनीवासियों में रोष फैल गया। काफी संख्या में लोग इकट्ठे होकर थाने पहुंचे और बिजली (Electricity) कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने कर्मचारियों पर हाथापाई के भी आरोप जड़े। वहीं निगम का कहना है कि टीम परमिशन लेकर अंदर गई थी और कर्मचारियों पर हाथापाई के आरोप निराधार हैं। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम हेतु नागरिक अस्पताल में भेजा गया।

आदर्श कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय काका सैनी हलवाई का काम करता था। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे बिजली निगम की टीम कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार के नेतृत्व में यहां जांच के लिए पहुंची। वहां टीम के दो सदस्य काका सैनी हलवाई के घर में आये और छत पर चढ़ गये। काका के परिजनों का आरोप हे कि उस समय काका सैनी बाथरुम में नहा रहा था। छत पर गये टीम सदस्यों को देखकर उसकी पत्नी भी छत पर चली गई। उसके द्वारा आवाज देने पर काका सैनी बाथरुम से निकलकर छत पर गया।

वहां पर महिला और कर्मचारियों के बीच बहसबाजी व हाथापाई देखकर अचानक काका सैनी को घबराहट हुई और वह वहीं गिर गया। आसपास के लोगों को सूचना मिलने पर वह काका सैनी को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंच गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बारे में सूचना मिलने पर नगरपरिषद के वाईस चेयरपर्सन प्रतिनिधि बलदेव सैनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजली कर्मचारियों द्वारा इस तरह से बिना आइडेंटिटी कार्ड के जाना सहीं नहीं है। उन्हें पहले परिवार को बताना चाहिये था। मृतक के परिजनाें ने बिजली कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें - गाड़ी के नीचे आने से 2 वर्षीय बच्ची की मौत : परिजनों व गांववासियों ने police station परिसर में किया हंगामा

क्या कहते हैं एसडीओ

बिजली निगम के एसडीओ नत्थूराम ने बताया कि उनकी टीम जेई के नेतृत्व में वहां केबल तार की जांच के लिए गई थी। टीम सदस्य इजाजत लेकर ही मकान की छत पर चढ़े थे। उन्होंने किसी प्रकार की हाथापाई के बारे में नकारते हुए कहा कि अभी उन्होंने तार की जांच भी नहीं की थी कि मकान मालिक छत पर आकर चक्कर खाकर गिर गया। टीम सदस्य उसे नीचे लेकर आये और पड़ोस की कार में अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसने दम तोड़ दिया


Tags

Next Story