संस्कृत अध्यापक ने व्हाट्सएप पर छात्राओं को भेजे अश्लील मैसेज, ग्रामीणों ने स्कूल को जड़ा ताला

हरिभूमि न्यूज : भूना ( फतेहाबाद )
फतेहाबाद के भूना कस्बे में राजकीय उच्च विद्यालय चंद्रावल में संस्कृत अध्यापक ने नाबालिग छात्राओं को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज दिए, जिससे खफा ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया और स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया। हैरानीजनक बात यह है कि आरोपी संस्कृत अध्यापक की उम्र 50 वर्ष से अधिक बताई जा रही है। गांव में विरोध को देखते हुए आरोपी अध्यापक पिछले एक सप्ताह से स्कूल से छुट्टी लेकर गायब है।
ग्रामीणों द्वारा स्कूल पर ताला लगाकर हंगामा किए जाने की सूचना मिलने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश सेवदा व थाना अध्यक्ष कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे। बीईओ ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और स्कूल पर लगा हुआ ताला खुलवाने के लिए कई घंटों तक संघर्ष करना पड़ा। बीईओ ने अध्यापक की घिनौनी हरकत की जांच के लिए तीन सदस्य अधिकारियों की कमेटी का गठन किया है, जिसके बाद उग्र ग्रामीण शांत हो गए।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी स्कूल में बबरू भान नामक संस्कृत अध्यापक ने कई दिन पहले दसवीं कक्षा की छात्रा के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज कर दिया था। उस समय अभिभावकों ने अध्यापक के अपनी गलती स्वीकार करने और अनजाने में हो जाने का हवाला दिए जाने के बाद माफ कर दिया था, मगर 10 दिन पहले फिर आठवीं कक्षा की छात्रा के मोबाइल पर उपरोक्त अध्यापक ने व्हाट्सएप चैट पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। इसके बाद गांव में अध्यापक बबरूभान के खिलाफ बखेड़ा हो गया। गांव में विरोध के चलते आरोपी अध्यापक छुट्टी लेकर चला गया। उसके साथ-साथ स्कूल का मुखिया कैलाश चंद्र भी छुट्टी लेकर गायब हो गया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को अध्यापक के खिलाफ हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीणों ने स्कूल पर तालाबंदी करके छात्राओं के साथ गलत हरकत करने वाले आरोपी अध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और लापरवाह स्कूल मुखिया के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों के विरोध के बाद शिक्षा विभाग ने मामले पर सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
क्या कहते हैं खंड शिक्षा अधिकारी
खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश सेवदा ने बताया कि गांव चंद्रावल में संस्कृत अध्यापक के खिलाफ लोगों ने छात्राओं के साथ व्हाट्सएप चैट पर अश्लील मैसेज किए जाने के आरोप लगाए हैं। विभागीय स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है, जो जांच के बाद अध्यापक दोषी मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
शिकायत मिलने के बाद होगी एफआईआर : एसएचओ
भूना थाना अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि छात्राओं के अभिभावकों की तरफ से एक शिकायत शुक्रवार की देर शाम को दी गई थी, इसमें कई त्रुटियां होने के कारण अभिभावक उसे वापस ले गए थे। शिकायत मिलते ही आरोपी के खिलाफ तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS