फतेहाबाद : वरिष्ठ नागरिकों ने बजट में बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने और बस यात्रा किराए में छूट के लिए उम्र सीमा घटाने का किया स्वागत

फतेहाबाद : वरिष्ठ नागरिकों ने बजट में बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने और बस यात्रा किराए में छूट के लिए उम्र सीमा घटाने का किया स्वागत
X
वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन में वृद्धि करने और बस किराए में 50 फीसदी छूट दिए जाने के मामले में वरिष्ठ नागरिकों ने बजट का स्वागत किया है और सरकार की सराहना की है। महिलाओं को भी बजट में विशेष राहत दिए जाने पर संतोष जाहिर किया है।

हरिभूमि न्यूज. भूना। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री के तौर पर सरकार का चौथा बजट पेश किया, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन में वृद्धि करने और बस किराए में 50 फीसदी छूट दिए जाने के मामले में वरिष्ठ नागरिकों ने बजट का स्वागत किया है और सरकार की सराहना की है। महिलाओं को भी बजट में विशेष राहत दिए जाने पर संतोष जाहिर किया है।

वरिष्ठ नागरिक स. अमरीक सिंह ने कहा है कि मनोहर लाल सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान वेतन में अढ़ाई सौ रुपये की वृद्धि कर वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में उचित कदम उठाया है। बुढ़ापे में उपरोक्त सम्मान राशि बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सहारा बनी हुई है, इसलिए सरकार ने जो सम्मान राशि में वृद्धि की है, वह सराहनीय कदम है। वरिष्ठ नागरिक चन्द्रभान मेहता ने कहा कि सरकार ने बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट देने के साथ-साथ आयु सीमा 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष अनिवार्य किया जाना सरकार का बहुत अच्छा सराहनीय प्रयास है। इससे वरिष्ठ नागरिकों को राहत मिलेगी, क्योंकि पहले आयु सीमा 65 वर्ष होने के कारण वरिष्ठ नागरिक को बस किराए में उचित सम्मान नहीं मिलता था। सरकार का यह फैसला भी प्रशंसनीय है।

वरिष्ठ नागरिक होशियार सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन प्रति महीना 250 रुपये बढ़ाये जाने के बाद अब एक अप्रैल से 2,750 रुपए दिए जाने की घोषणा से हर बुजुर्ग के चेहरे पर खुशी के क्षण झलके हैं। वर्तमान में हजारों वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन की एक जीवन का साधन बनी हुई है। सरकार की पेंशन वृद्धि घोषणा के बाद वरिष्ठ नागरिकों का उत्साहित होना स्वाभाविक है। सरकार का वरिष्ठ नागरिकों की सम्मान राशि में वृद्धि किए जाने का अच्छा फैसला है।

वरिष्ठ नागरिक कांशीराम डारा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की बुढ़ापा पेंशन में वृद्धि करने और वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज की बस में 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने की बजट में की गई घोषणा काबिले तारीफ है। क्योंकि यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए सराहनीय कदम है। बुढ़ापा पेंशन वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक सम्मानजनक उपहार है। सरकार की वरिष्ठ नागरिकों के प्रति दूरगामी सोच सामाजिक तौर पर अच्छी है।

Tags

Next Story