मिसेज इंडिया के मंच पर प्रतिभा दिखाएगी फतेहाबाद की शिल्पा

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
फतेहाबाद के कस्बा भूना की बेटी शिल्पा जयपुर में महिला सशक्तिकरण को लेकर फॉर एवर स्टार इंडिया के माध्यम से सजाए जाने वाले मिसेज इंडिया मंच पर प्रतिभागी दिखाएगी। शिल्पा ने हाल ही में जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। इससे पहले वे अगस्त माह में इसी प्रतियोगिता में मिसेज हिसार बन चुकी हैं, जो कि वर्चुअल हुई थी।
बता दें कि फॉरएवर स्टार इंडिया द्वारा पिछले दिनों मिस इंडिया के लिए ऑनलाइन ऑडिशन लिया गया था। इस ऑडिशन में यूनियन बैंक में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत शिल्पा ने भी अपना ऑडिशन दिया था। ऑडिशन में 400 प्रतिभागी थी, जिनमें से 200 का चयन हुआ। ऑडिशन में सेल्फ इंटरेक्शन के अलावा टैलेंट राउंड, जिसमें ड्रेसिंग सेंस, कम्युनिकेशन स्किल, हाव-भाव और देश दुनिया और समाज के बारे में नॉलेज आदि के राउंड हुए। इसके अलावा एक रेम्प शो भी हुआ, जिसमें शिल्पा एकदम खरी उतरी और सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए जिला हिसार मिसेज का ताज अपने सिर पर सजाया। इसके बाद अभी 16 से 18 सितंबर को जयपुर में नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट फॉरएवर मिसेज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें शिल्पा ने हरियाणा स्टेट के लिए दूसरा स्थान हासिल किया और मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना स्थान पक्का किया। स्टार इंडिया द्वारा यह प्रतियोगिता दिसंबर माह में जयपुर में आयोजित की जाएगी, जिसमें मिसेज इंडिया चुनी जाएगी।
शिल्पा ने बताया कि उनकी पेंटिंग, म्यूजिक, आउटडोर गेम में विशेष रुचि है। उनका प्रयास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को प्रबल करते हुए वे हरियाणा प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन करें। उन्होंने कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उनको पूरा विश्वास है कि वे अव्वल स्थान हासिल कर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने बताया कि वे भूना स्थित यूनियन बैंक में डिप्टी मैनेजर हैं तथा यहीं पर उनका मायका भी है। हिसार फ्रेंड्स कॉलोनी में उनकी ससुराल है। उनके पति अजयदीप मार्केटिंग मैनेजर हैं। उनके पिता ईश कुमार सेठी भी बैंक से अधिकारी के पद से रिटायर हुए हैं, जिन्होंने उनको बहुत प्रोत्साहित किया है। उनकी 7 साल की बेटी निव्या है, जो उनके लिए प्रेरणा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS