फतेहाबाद : 100 साल बाद शिवालय मंदिर का जीर्णोद्धार, 13 देवी-देवताओं की नव मूर्तियां स्थापित

Fatehabad News : फतेहाबाद के सबसे प्राचीन शिवालय मंदिर का करीब 100 साल बाद जीर्णोद्धार किया गया। जीर्णोद्धार के बाद यहां सभी देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई और उसमें आज प्राण-प्रतिष्ठा करवाई गई। प्राण-प्रतिष्ठा श्रीराम सेवा समिति के प्रधान धर्मपाल बुढलाडिया, उनकी धर्मपत्नी रानी जिंदल व उनके पुत्र सीए अमन जिंदल ने करवाई। तत्पश्चात मूर्तियां का लोकार्पण विधायक दुड़ाराम ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति प्रधान धर्मपाल बुढलाडिया ने की। बता दें कि शिवालय मंदिर का जीर्णोद्धार काफी समय बाद हुआ है। इसके जीर्णोद्धार में एक साल का समय लगा है और करीब 40 लाख रुपये की राशि खर्च आई है। जीर्णोद्धार के बाद मंदिर में नवनिर्मित कॉरिडोर को देखकर यह मंदिर भव्य व दार्शनिक स्थल प्रतीत हो रहा है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दुड़ाराम ने कहा कि प्रधान धर्मपाल बुढलाडिया के नेतृत्व में श्री राम सेवा समिति, धर्मशाला, स्कूल व चिल्ली वाली धर्मशाला का विकास एक मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं में सुख सुविधाओं का विकास केवल एक व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि सर्व समाज के लिए होता है। उन्होंने श्रीराम सेवा समिति के पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों व उपस्थित गणमान्य लोगों को कहा कि धर्मपाल बुढलाडिया जैसा प्रधान समिति को कभी नहीं मिल सकता। इनकी देखरेख में समिति ने काफी विकास किया है। अब धर्मशाला व मंदिर का रूप देखते ही बनता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी इस धर्मशाला के सहयोग के लिए कोई कसर नहीं रखी। फिर भी कोई कमी होगी तो वे उसे पूरा करवाने के लिए तैयार हैं।
शिवालय मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद आज मंदिर में भगवान विष्णु, लक्ष्मी जी, राधा-कृष्ण, गणेश जी, रिद्धि-सिद्धि, बालाजी, गायत्री जी, सरस्वती माता, शेरां वाली माता की नव प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इस अवसर पर उपप्रधान राजेन्द्र मोदी, कोषाध्यक्ष संजय गोयल, सचिव ज्ञान चंद मितल, महाप्रबंधक राकेश बंसल, सह सचिव पूर्ण चंद सिंगला, मुरलीधर गोयल, दयानंद गर्ग, सुभाष शर्मा, सुनील मितल, अमित गर्ग, राम निवास चचान, अनिल गुप्ता, सुशील गुप्ता, मुकेश बंसल, अमित जिंदल व मैनेजर चेतराम वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Sonipat : 293 एकड़ जमीन नहीं दी जाएगी निनाना के किसानों को, अब फिर से होगी जांच
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS