फतेहाबाद : ट्रांसफर ड्राइव के बाद अध्यापकों की भारी कमी, ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने स्कूल को जड़ा ताला

फतेहाबाद। ट्रांसफर ड्राईव के बाद अनेक स्कूलों में अध्यापकों की भारी कमी हो गई है। इससे खफा ग्रामीण और विद्यार्थी आए दिन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को फतेहाबाद के गांव बरसीन के ग्रामीणों ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। खफा ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया और चेतावनी दी कि जब तक स्कूल में अध्यापकों की कमी को पूरा नहीं किया जाता, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इस मामले को लेकर ग्रामीण जल्द ही फतेहाबाद के विधायक के अलावा जिला उपायुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी से भी मिले।
स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे गांव बरसीन निवासी विकास कुमार, हरी किशन, सोमनाथ, नरेश, समाजसेवी सुभाष खिचड़, धीरज, रवि, सुंदर लाल आदि ने कहा कि गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा पहली से दसवीं तक 380 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिनमें काफी संख्या में छात्राएं भी शामिल हैं। अकेले नौंवी व दसवीं कक्षा में 96 विद्यार्थी पढ़ रहे है। हाल ही में सरकार द्वारा ट्रांसफर ड्राइव खोलने के बाद स्कूल में अध्यापकों की भारी कमी हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के 8 अध्यापकों का यहां से ट्रांसफर किया गया है जबकि केवल 2 नए अध्यापकों ने स्कूल ज्वाइन किया है।
अध्यापकों के ट्रांसफर के बाद स्कूल में अनेक महत्वपूर्ण विषयों जैसे हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, साईंस आदि की पढ़ाई ठप्प होकर रह गई है। विद्यार्थी प्रतिदिन स्कूल जा रहे हैं लेकिन वहां अध्यापक न होने से कोई पढ़ाई नहीं हो पा रही। ग्रामीणों ने बताया कि इस बार का शैक्षणिक स्तर आधा गुजर जाने को है और परीक्षाएं भी नजदीक है, ऐसे में स्कूल में अध्यापकों की कमी के कारण पढ़ाई न होने से विद्यार्थी परेशान है और मानसिक तनाव में भी है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफर ड्राईव खुलने से अध्यापक यहां से ट्रांसफर तो हो गए है लेकिन ट्रांसफर ड्राइव में स्कूल का नाम तक न दिखने से कोई अध्यापक यहां पोस्ट नहीं भर पा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तब उनके गांव के स्कूल में अध्यापकों की कमी को पूरा नहीं किया जाता और विद्यार्थी की पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS