Fatehabad : फिर मिला संदिग्ध गुब्बारा, पाकिस्तान का झंडा व एयरलाइन्स पीआईए का छपा लोगो

Fatehabad : क्षेत्र में दोबारा पाकिस्तान की एयरलाइन्स के लोगो लगा संदिग्ध गुब्बारा मिलने से सनसनी फैल गई। भट्टू खंड के गांव शेखुपुर दड़ौली के खेतों में रात को हवाई जहाज की शक्ल का यह गुब्बारा मिला तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को जब्त कर लिया। इससे पहले गांव भूथनकलां में 2 नवंबर को ऐसा ही गुब्बारा मिला था। बताया जा रहा है कि सिरसा जिले में भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव शेखुपुर दड़ौली के ढांड रोड पर कुछ ही दूरी पर एक किसान के खेत के पास जहाज रूपी यह गुब्बारा पड़ा था। ग्रामीणों ने जब गुब्बारा देखा तो उस पर पाकिस्तान के झंडे और पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का लोगो लगा हुआ था, जिस पर गांव में सनसनी फैल गई। इस पर ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को जब्त कर लिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। इससे पहले 2 नवंबर को गांव भूथनकलां के खेतों में भी ऐसा गुब्बारा मिला था। तब गुब्बारे के साथ एक डोरी भी बंधी हुई थी, जो खेत में अटक गई थी। लोगों के अनुसार सिरसा जिले में इस तरह का गुब्बारा मिला था। आखिर इस तरह के गुब्बारे कहां से आ रहे हैं, यह जांच का विषय है।
यह भी पढ़ें -Bhupendra Hooda बोले : विपक्ष के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई सरकार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS