Fatehabad : तनीषा व संगीता ने एशिया कप वर्ल्ड रैकिंग तीरदांजी टूर्नामेंट में जीता सिल्वर मेडल

Fatehabad : भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए फतेहाबाद की तनीषा वर्मा व हिसार की संगीता मलिक ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय पटल पर परचम लहराया है। उज्बेकिस्तान के ताशकंद में 27 अप्रैल से 6 मई तक हुई भारतीय सीनियर तीरदांजी टीम (Archery Team) की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए रतिया की गुरूनानक अकेडमी की छात्रा तनीषा वर्मा व हिसार की संगीता मलिक ने एशिया कप वर्ल्ड रैकिंग तीरदांजी टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता है।
फतेहाबाद तीरदांजी संघ के प्रधान स्वर्ण सिंह ने बताया कि तनीषा वर्मा फतेहाबाद के दीपक वर्मा की बेटी है तथा गुरूनानक अकेडमी रतिया की छात्रा है। तनीषा वर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बेटियां किसी भी प्रकार से बेटों से कम नहीं हैं। हमें बेटियों की प्रतिभा को उभारते हुए उन्हें पूरा सहयोग करना चाहिए। तनीषा वर्मा ने अपने अभिभावकों के साथ-साथ विद्यालय, रतिया व जिला फतेहाबाद का नाम भी अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है। तनीषा वर्मा की इस उपलब्धि पर गुरूनानक अकेडमी की प्रिंसिपल जसबीर कौर, स्टाफ सदस्यों, गुरूनानक सेवा ट्रस्ट के प्रधान कश्मीर सिंह लाली, हरियाणा तीरदांजी संघ के कोच मनजीत सिंह मलिक हिसार, कोच सुरेन्द्र सिंह पटियाला युनिवर्सिटी, राजेश पंवार व प्रिंयका ने उनके पिता दीपक वर्मा व क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS