फतेहाबाद की टीम ने पंजाब में पकड़ा भ्रूण लिंग जांच गिरोह, महिला दलाल गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

हरिभूमि न्यूज. रतिया
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंजाब में दबिश देकर भ्रूण लिंग जांच करने का एक बहुत बड़ा मामला पकड़ा है। इस मामले में जहां रतिया क्षेत्र की एक दलाल महिला को गिरफ्तार किया है, वहीं भ्रूण लिंग जांच करने वाला पंजाब क्षेत्र के प्रमुख गिरोह का सदस्य गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। टीम का नेतृत्व करने वाले मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश डोडा ने शहर थाना में दी शिकायत में बताया कि सिरसा के सिविल सर्जन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग जिला फतेहाबाद में गैरकानूनी भ्रूण लिंग जांच का कार्य कर रहे हैं। इसके चलते फतेहाबाद के सिविल सर्जन डॉ. विरेश भूषण ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए टीम का गठन किया, जिसमें स्वयं डॉ. गिरीश डोडा के अलावा सिरसा के पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. दीपक कुमार,ए वीबीडी नोडल अधिकारी डॉ. हरसिमरन सिंह आदि को भी शामिल किया गया।
उन्होंने बताया कि सम्बंधित सदस्यों को पकड़ने के लिए सिविल सर्जन द्वारा 27 हजार रुपये की नकदी दी गई, जिस पर उन्होंने अपने हस्ताक्षर भी किए। उन्होंने बताया कि सिरसा के दीपक कुमार पंजाब नंबर की एक सफेद रंग की कार में डिकोय एक गर्भवती महिला को साथ लेकर सुबह 7 बजे रतिया के बुढ़लाडा रोड पर स्थित घग्गर पुल के पास पेट्रोल पंप पर आ गए, जहां पर पहले से ही कर्मजीत कौर नामक महिला खड़ी थी। उन्होंने कहा कि जैसे ही उपरोक्त महिला गाड़ी में बैठी तो उसी दौरान उक्त महिला को गर्भवती महिला के भ्रूण लिंग की जांच करने के लिए पहले से तय किए 27 हजार रुपये दे दिए। इस पर कर्मजीत कौर ने पंजाब की तरफ चलने के लिए बोल दिया। उपरोक्त महिला दीपक कुमार व डिकोय गर्भवती महिला को गांव बसौर के पास ले गई और वहां पर कर्मजीत कौर ने दीपक कुमार की गाड़ी एक साइड पर रूकवा दिया और डिकोय महिला को नीचे उतार लिया।
इस दौरान दलाल महिला ने दीपक कुमार को कुछ ही दूरी पर स्थित ढाबे पर जाने को कहा तो इसी अंतराल में एक सफेद रंग की वरना गाड़ी आई और इस गाड़ी के चालक ने गाड़ी में गर्भवती महिला के पेट का अल्ट्रासाऊंड कर दिया। इस दौरान मौके पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई, जिसे आता देख कर वरना गाड़ी वाले ने अपनी गाड़ी तेजी से भगा ली और फरार हो गया। चिकित्सक ने बताया कि गाड़ी चलाने वाले चालक की पहचान मलकीत सिंह निवासी अहमदगढ़ जिला संगरूर के रूप में की गई है, क्योंकि वर्ष 2018 में भी गर्भवती महिला के भ्रूण लिंग की जांच करते अल्ट्रासाऊंड मशीन के साथ स्वास्थ्य विभाग फतेहाबाद की टीम द्वारा पकड़ा गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्भवती महिलाओं के भ्रूण लिंग की जांच करने के आरोप में केस दर्ज करने हेतु शहर थाना पुलिस को शिकायत दे दी और दलाल महिला के कब्जे से उपरोक्त राशि के अलावा उसके साथ आई एक अन्य महिला के कब्जे से 500 का नोट बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में कर्मजीत कौर व मलकीत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरम्भ कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS