Fatehabad : मंत्रियों के उद्घाटन पत्थरों को तोड़ने का नहीं थम रहा सिलसिला

Fatehabad : मंत्रियों के उद्घाटन पत्थरों को तोड़ने का नहीं थम रहा सिलसिला
X
  • 2 ओर गांवों में शरारती तत्वों ने तोड़े मंत्री के नाम के उद्घाटन पत्थर
  • अब तक इंदाछोई, कन्हड़ी व डांगरा में भी बबली के तोड़े जा चुके हैं पत्थर

Fatehabad : टोहाना में पंचायत मंत्री द्वारा विभिन्न विकास कार्यों को लेकर उद्घाटन व शिलान्यास किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शरारती तत्व मंत्री के नाम के लगे उद्घाटन व शिलान्यास पत्थरों काे तोड़ने के मामले भी बढ़ रहे है। ऐसा ही एक मामला गांव नांगली व मंत्री के गांव बिढ़ाईखेड़ा में सामने आया है। यहां भी शरारती तत्वों ने उद्घाटन पत्थरों को तोड़ डाला। इससे पहले गांव इंदाछोई, कन्हड़ी व डांगरा में भी ऐसे ही मामले सामने आ चुके हैं।

पुलिस को दी शिकायत में ग्राम पंचायत नांगली की सरपंच पूनम रानी ने कहा कि प्रदेश के पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली द्वारा 13 दिसम्बर को गांव में किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया था। पंचायत द्वारा भीमेवाला रोड पर बलजीत के खेतों के रास्ते पर एक उद्घाटन पत्थर लगाया गया था। रात को अज्ञात शरारती तत्वों ने उद्घाटन के बोर्ड को तोड़कर गिरा दिया। सुबह जब उन्हें इस बारे पता चला तो सरपंच ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया है। दूसरे मामले में पुलिस को दी शिकायत में गांव बिढ़ाईखेड़ा के सरपंच रमेश कुमार ने कहा कि गांव में सनियाना रोड से दीवान सिंह, जगराम व महावीर के खेत के रास्ते का उद्घाटन गत दिवस पंचायत मंत्री द्वारा किया गया था। 14 दिसम्बर की रात को अज्ञात शरारती तत्वों ने मंत्री के नाम के उद्घाटन स्ट्रक्टर को गिरा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें - Drug Smugglers पर नकेल : तेल टैंकर में भरकर लेकर जा रहे थे 4224 बोतल शराब, चंडीगढ़ से गुजरात लेकर जाने का था प्लान

Tags

Next Story