Fatehabad : गली के उद्घाटन को लेकर नपा सचिव व पार्षद में हुई कहासुनी

- धड़कन बढ़ने से बिगड़ी नपा सचिव की तबीयत
- पार्षद के बेटे के बीच में बोलने से बढ़ा विवाद
Fatehabad : जाखल में गली का उद्घाटन करने को लेकर नगरपालिका सचिव व वार्ड पार्षद के बीच गहमा-गहमी हो गई। इस कहासुनी से नपा सचिव की धड़कनें तेज हो गई, जिसके बाद नपा कर्मियों द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। नपा सचिव का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को शहर के वार्ड नं. 1 में गली का उद्घाटन होना था। इसे लेकर पार्षद हरविंद्र लाला व उसका बेटा नपा कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने सचिव महावीर सिंह से नपा चेयरमैन व वाइस चेयरमैन से गली का उद्घाटन करवाने को कहा। पार्षद व सचिव में बातचीत के दौरान पार्षद के बेटे द्वारा हस्तक्षेप करने से उनमें कहासुनी हो गई। बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि इस जुबानी विवाद से नपा सचिव के दिल की धड़कन बढ़ गई और वो कांपने लगे। सचिव को चक्कर आने पर नपा कर्मचारी द्वारा उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार किया गया।
पार्षद बेटे के बीच में बोलने से बढ़ी बहसबाजी
नपा सचिव महावीर सिंह ने बताया कि उन्होंने पार्षद हरविंद्र लाला को कह दिया था कि पार्षद स्वयं अपनी गली का उद्घाटन कर सकते हैं। इसे लेकर उनकी पार्षद से बहसबाजी शुरू हो गई। इस बहस के बीच पार्षद का बेटा भी बोलने लग गया। उन्होंने पार्षद के बेटे को इतना कहा कि जब दो बड़े बोल रहे है तो बीच में मत बोलो। इसी बात को लेकर बहसबाजी बढ़ गई। इससे हार्ट व शुगर के मरीज नपा सचिव के दिल की धड़कन बढ़ गई।
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
पार्षद हरविंद्र लाला ने कहा कि वे अपनी गली के मुद्दे को लेकर नपा सचिव से बात करने आएं थे लेकिन उन्होंने सही ढंग से बात नहीं की। उनका तर्क हैं कि वो इतना ही कह रहे थे कि यदि पार्षद अधिकारी के समक्ष वार्ड के मुद्दे न उठाएं तो फिर किससे बात करें। इसी को लेकर उनमें तनातनी हो गई।
यह भी पढ़ें - Kurukshetra : रेलवे स्टेशन पर लिखे खालिस्तानी नारे, पंजाब भारत का नहीं हिस्सा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS