Fatehabad : अपहरण कर परिवार को खत्म करने की दी धमकी, मीनू बराला पर केस दर्ज

Fatehabad : गांव जमालपुर शेखां स्थित एक फैक्ट्री में घुसकर उसके मालिक का अपहरण (Kidnapping) करने और उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दी गई। मामले में टोहाना पुलिस ने मीनू बराला व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सुंदर नगर टोहाना निवासी अरूण कुमार ने बताया कि गत दिवस शाम को वह लालू निवासी धारसूल कलां के साथ जमालपुर रोड स्थित अपनी फैक्ट्री के दफ्तर में बैठा था। इसी दौरान 4-5 गाडि़यों में कुछ लोग सवार होकर आए, जिनमें मीनू बराला भी था। इन लोगों ने अंदर आते ही ऑफिस का दरवाजा बंद कर दिया उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा किउसने टैंडर वापस नहीं दिया और उलटा उसके भाइयों पर 307 बनवा दी। यह कहते ही उक्त लोगों ने उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए। इसके बाद मीनू बराला ने राजीनामा करवाने की बात कही।
इसके बाद वे उन्हें एक मोटरसाइकिल पर बिठाकर मीनू बराला की कबाड़ की फैक्ट्री में ले गए और धमकी देते हुए कहा कि राजीनामा कर लो, टैंडर वापस ले लो नहीं तो उसके फैक्ट्री को भी बंद करवा देंगे और उसके परिवार को भी खत्म कर देंगे। इसी दौरान पुलिस वहां आ गई, जिसने उन्हें इन लोगों से छुड़वाया। इस पर उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने मीनू बराला व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पुलिस ने गत दिवस डांगरा निवासी ठेकेदार विकास की शिकायत पर टैंडर वापस न लेने पर 20 लाख मांगे और पैसे न देने पर जानलेवा हमला करने के आरोप में डांगरा के विक्की बराला आदि के खिलाफ केस दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें - Karnal : खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS