शातिर ठग ने साला बनकर टोहाना के युवक से ठगे एक लाख, पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत

शातिर ठग ने साला बनकर टोहाना के युवक से ठगे एक लाख, पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत
X
हरियाणा के फतेहाबाद जिले से एक ठगी करने का मामला सामने आया है। शातिर ठग द्वारा टोहाना के एक युवक के साथ उसका साला बनकर एक लाख रुपए ठगने की खबर मिली है।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद/ टोहाना: शातिर ठग द्वारा टोहाना के एक युवक के साथ उसका साला बनकर एक लाख रुपए ठगने का समाचार है। इस बारे पीड़ित युवक ने पहले नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद साइबर क्राइम पुलिस फतेहाबाद ने अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में टोहाना के सपड़ा मोहल्ला निवासी पवन शर्मा ने बताया कि वे सर्व शिक्षा अभियान रतिया में अकाउंट असिस्टेंट के तौर पर काम करते हैं। अक्टूबर माह में उसके साले के बेटी शादी हुई है। शादी से पहले उसके साले दीपक भारद्वाज ने उनसे शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए मांगे थे और उन्होंने एक लाख रुपए देने की हामी भर दी थी। इस पर उसके साले ने कहा कि वह उन्हें होटल वाले का नंबर दे देगा, उसके खाते में डायरेक्ट पेमेंट करवा देना।

शिकायतकर्ता के अनुसार 22 सितंबर 2022 को वह अपनी पत्नी के साथ बैठा था और उसकी पत्नी दीपिका फेसबुक चला रही थी। इसके बाद दीपक भारद्वाज के नाम के फेसबुक अकाउंट से उसकी पत्नी के फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज आया। उस अकाउंट पर उसके साले व उनकी लड़की की फोटो लगा थी। इस पर उसकी पत्नी को लगा कि यह उसके भाई दीपक भारद्वाज की आईडी है। कुछ बातचीत करने के बाद उनसे एक लाख रुपए मांगे गए। उन्हें तब याद आया कि उनके साले दीपक भारद्वाज ने बेटे की शादी के लिए रुपए मांगे थे। इस पर उन्होंने मैसेंजर पर दिए गए नंबर पर अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिये एक लाख रुपए भेज दिए।

उन्होंने बताया कि रुपए भेजने के बाद भी इमरजेंसी बोल-बोल कर उनसे राशि मांगी गई तो उन्होंने दीपक को फोन मिलाकर कहा कि उनके पास और रुपए नहीं हैं। उनके साले ने बताया कि न तो उसने कोई रुपए मांगे है और न ही उनके पास कोई राशि आई है। तब उन्होंने दोबारा फेसबुक मैसेंजर चेक किया तो सारे मैसेज डिलीट थे और आईडी भी डिसेबल हो चुकी थी। इस पर उन्होंने 1930 पर डायल करके अपनी शिकायत साइबर पुलिस को दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story