Fatehabad : नीली बत्ती देख ट्रेफिक पुलिस ने तहसीलदार की गाड़ी का काटा चालान

फतेहाबाद। फतेहाबाद के पटवार भवन (Patwar Bhawan) में ट्रेफिक पुलिस ने करनाल स्थित असंध की तहसीलदार की गाड़ी का चालान काट दिया। कारण था कि नियमों का उल्लंघन कर तहसीलदार साहिबा ने गाड़ी पर नीली बत्ती (blue light) लगाई हुई थी। उस दौरान तहसीलदार किसी काम से अपनी सरकारी गाड़ी में फतेहाबाद के पटवार भवन में आई थी।
ट्रैफिक पुलिस ने तहसीलदार से गाड़ी पर लगी नीली बत्ती की अनुमति मांगी थी लेकिन वह नहीं दिखा पाई थी, जिस कारण उनका चालान काट दिया गया। मामले के मुताबिक असंध की तहसीलदार नवजीत कौर किसी काम से सरकारी गाड़ी लेकर फतेहाबाद के पटवार भवन पहुंची थी। नवजीत कौर इससे पहले फतेहाबाद में तहसीलदार रह चुकी हैं। गाड़ी पर नीली बत्ती लगे होने की सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची।
ट्रैफिक थाना एएसआई हेतराम ने बताया कि तहसीलदार की गाड़ी पर नीली बत्ती लगी हुई थी। अनुमति बारे पूछने पर बताया गया कि उनकी ड्यूटी कोविड में लगी हुई है और इसकी अनुमति भी है। लेकिन तहसीलदार अनुमति नहीं दिखा पाई। चालान काट दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS