फतेहाबाद : कचरा डोडा पोस्त सहित कार सवार दो युवकों को किया गिरफ्तार

फतेहाबाद : कचरा डोडा पोस्त सहित कार सवार दो युवकों को किया गिरफ्तार
X
पकड़े गए युवकों ने अपने नाम मुकेश कुमार उर्फ धौलिया निवासी बनमंदौरी व भूपेन्द्र सिंह उर्फ मड्डा निवासी नजदीक प्राचीन हनुमान मंदिर, भट्टूकलां बताया। दोनों के खिलाफ थाना भट्टूकलां में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

हरिभूमि न्यूज. भट्टूकलां- फतेहाबाद। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस ने भट्टूकलां में कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम मुकेश कुमार उर्फ धौलिया निवासी बनमंदौरी व भूपेन्द्र सिंह उर्फ मड्डा निवासी नजदीक प्राचीन हनुमान मंदिर, भट्टूकलां बताया। दोनों के खिलाफ थाना भट्टूकलां में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम एसआई महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नशीले पदार्थ की रोकथाम को लेकर गश्त पर थी। टीम जब भट्टूकलां में लुदेसर चौक होते हुए रेलवे पुल से नीचे उतरी तो पुल के एक तरफ कार खड़ी दिखाई दी। पुलिस टीम को देखकर कार चालक घबरा गया और उसने अपने कार को रेलवे लाइन की तरफ भगा लिया। शक के आधार पर पुलिस टीम ने उसका पीछा कर कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया।

पुलिस ने कार को घेरा तो पाया कि उसमें दो युवक सवार थे। पुलिस ने इन दोनों युवकों से पूछताछ की और तलाशी ली तो इनके पास से 40 हजार की नगदी व कार में से तीन प्लास्टिक कट्टे बरामद हुए। इन कट्टों को खोलकर चेक किया गया तो इनमें से 53 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। पूछताछ में युवकों ने बताया कि बरामद हुए पैसे इन्होंने डोडा पोस्त बेचकर कमाए हैं।

Tags

Next Story