Fatehabad : अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा, दुकानदारों ने लगाया नगर परिषद पर उगाही का आरोप

Fatehabad : हंस मार्किट में रेहड़ी चालकों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण करने की मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए नगरपरिषद (City Council) द्वारा बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर परिषद की टीम हंस मार्केट में अतिक्रमण हटाने पहुंची। टीम ने दुकानों के बाहर रखे तख्त, सामान, बोर्ड व अन्य सामानों को जब्त कर गाड़ी में डाल लिया। वहां लगी रेहड़ियों को भी टीम ने हटवा दिया। कुछ दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध भी किया। कार्रवाई के तुरंत बाद काफी दुकानदार इकट्ठे होकर नगर परिषद पहुंच गए और यहां टीम व दुकानदारों में माहौल तनावपूर्ण बन गया।
नगर परिषद प्रधान के समक्ष दुकानदारों व रेहड़ी वालों ने टीम पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि जो पैसे देते हैं, उनका सामान व रेहड़ियां नहीं हटवाई गई और जो नहीं देते, उनका सामान उठा लिया गया। टीम पर लोगों ने दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगाया। दुकानदारों ने कहा कि नगर परिषद के कर्मचारी रिचार्ज खत्म हो गया, तनख्वाह नहीं आई जैसे कोड वर्ड बोलकर यहां से उगाही करते हैं और जो पैसे दे दें, उनके सामान को हाथ तक नहीं लगाया, जबकि अन्य को बेवजह परेशान किया जाता है। मुख्य सफाई निरीक्षक ने इन आरोपों को गलत बताया और कहा कि रेहड़ी यूनियन के प्रधान कमेटी ही पैसे लेती है, नगर परिषद टीम नहीं। प्रधान राजेंद्र खिची ने दोनों पक्षों को कमरे में बुलाकर मीटिंग की। ।
यह भी पढ़ें - yamunanagar : नाबालिग लड़की को अगवा कर गलत काम करने के दोषी को 20 साल कैद
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS