Fatehabad : पत्नी ने किया मायके से लौटने से इंकार, युवक ने खेत में जाकर निगला जहर

- घरेलू मनमुटाव के चलते मायके में रह रही थी पत्नी
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Fatehabad : पत्नी व ससुरालजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर विधवा मां के इकलौते बेटे ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि घटना से कुछ देर पहले युवक ने 7 माह से मायके में बैठी अपनी पत्नी को फोन करके अपने बच्चों के भविष्य का हवाला देकर घर बसाने के लिए गुहार भी लगाई थी, परंतु पत्नी व उसके ससुरालजनों ने उसे धमका दिया। इससे आहत होकर उसने खेत में सल्फास की गोलियां खा ली। जब वह चिल्लाने लगा तो परिजन मौके पर पहुंचे और ईलाज के लिए सीएचसी केंद्र भूना में भर्ती करवाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां देर रात अनिल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने विधवा मां कमला धारनिया की शिकायत पर मृतक के ससुरालजनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
उकलाना रोड भूना निवासी विधवा कमला देवी धारनिया ने बताया कि उसके इकलौते बेटे अनिल की शादी करीब 17 साल पहले फाजिल्का के हिम्मतपुरा निवासी रजनी डेलू के साथ हुई थी। इस दौरान रजनी ने दो बच्चों को जन्म दिया, जिनमें साढ़े 13 वर्षीय बेटी साइना व 12 वर्षीय बेटा हर्ष शामिल है। शादी के कुछ समय बाद से ही रजनी घर पर अनिल के साथ हर वक्त लड़ाई-झगड़ा करने लग गई थी, जिसको लेकर उसके परिजनों को उसे समझाने के लिए काफी प्रयास किए गए, परन्तु अनिल के ससुरालजनों ने उनकी एक नहीं सुनी और अपनी बेटी को हर वक्त उकसाते रहे, जिसको लेकर कई बार पंचायतें भी हुई थी। पंचायत में रजनी पूरी जमीन अपने नाम करवाने के लिए जिद्द कर रही थी, इसलिए पिछले 7 महीनों से रजनी अपने मायके में रह रही थी। 16 अक्टूबर को उसके बेटे अनिल ने अपनी पत्नी रजनी के साथ फोन पर लंबी बातचीत की। रजनी व उसके मायके पक्ष के लोगों ने उसे बुरा भला कहकर धमका दिया, इसलिए उसने दुखी होकर सल्फास की गोलियां खा ली। इस घटना को लेकर रजनी की मां को आरोपी नहीं बनाया गया है। वह अपनी बेटी का घर बसाने के लिए काफी प्रयास कर रही थी, मगर दूसरे आरोपियों ने उसकी एक नहीं चलने दी।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
भूना थाना अध्यक्ष शादी राम ने बताया कि सोमवार को एक युवक ने सल्फास की गोलियां खा ली थी, जिसकी मौत की सूचना मंगलवार सुबह मिली। पुलिस ने मृतक युवक की मां की शिकायत पर दो महिलाओं सहित 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। मुकदमें में शामिल आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - CM Flying Raid : अवैध रूप से गाड़ियों में गैस भरने वाले कार गैराज पर मारा छापा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS