Fatehabad : कम दाम में एसी देने का झांसा देकर युवक से लाखों की ठगी

Fatehabad : कम दाम में एसी देने का झांसा देकर युवक से लाखों की ठगी
X
  • पीड़ित ने पुलिस जांच अधिकारी पर मिलीभगत का लगाया आरोप
  • गृहमंत्री अनिल विज को शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस

Fatehabad : कम दाम में एसी देने का झांसा देकर टोहाना के एक व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी की गई। व्यापारी ने इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी पर भी मिलीभगत के आरोप लगाते हुए प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज को शिकायत भेजी। इस मामले में टोहाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गृहमंत्री अनिल विज को लिखी शिकायत में टोहाना निवासी मुनीष कुमार ने बताया कि उसकी टोहाना में न्यू विंगस ब्रांड नेशन के नाम से फर्म है जो एसी बेचने का काम करती है। जून 2019 में पेरेन्ट्स इंटरनेशनल, महाराष्ट्र का डायरेक्टर आदिबुल आलम चौधरी मार्किटिंग के लिए आया और उसे बताया कि उसकी कम्पनी सीधे मुम्बई से एसी बेचेगी और उसे बहुत कम दामों पर एसी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस पर उसने एसी का रेट 23800 रुपए तय करके 120 ऐसी का आर्डर दे दिया। इसके बाद उसने 28 लाख 56 हजार रुपए उसको ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद डायरेक्टर ने स्टॉक न होने की बात कहकर जून 2019 में आर्डर कैंसल कर दिया और 50 एसी प्रार्थी के भेजते हुए बकाया राशि जल्द ट्रांसफर करने की बात कही। बार-बार मैसेज करने पर आरोपी ने जून 2019 को उसे एक स्लीप भेजी, जिसमें बताया कि उसके बैंक खाते में बकाया 16 लाख 66 हजार रुपए जमा करवा दिए है।

जब उसने बैंक खाता चैक किया तो उसमें पैसे नहीं आए थे और उसे जो रसीद भेजी गई थी वह फर्जी थी। जब उसने आरोपी से बात की तो उसने 6 लाख रुपए जमा करवा दिए जबकि 10 लाख 66 हजार रुपए आज तक वापस नहीं लौटाए। उसके पैसे मांगने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। इस पर 14 दिसम्बर 2021 को उसने इस बारे एसपी फतेहाबाद को शिकायत दी। एसपी ने शिकायत को इकोनॉमिक सैल को भेज दिया। मुनीष ने गृहमंत्री को भेजी शिकायत में आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस जांच अधिकारी ने आरोपी के साथ मिलीभगत कर इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की और आज तक जांच में शामिल भी नहीं किया। आरोपी ने वहीं से जवाब बनाकर भेजा और कहा कि मुनीष ने जो पैसा दिया था वह उसने कम्पनी अधिकारी अरिहंत इलेक्ट्रानिक्स को दे दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी टोहाना के एक व्यक्ति से पहले भी लाखों की ठगी कर चुका है और मार्च 2019 में उस पर केस दर्ज हुआ था। गृहमंत्री को शिकायत भेजने के बाद अब पुलिस ने आरोपी आदिबुल आलम चौधरी व अरिहंत इलैक्ट्रोनिक्स के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - Hisar : गुजवि व इंस्टीट्यूट ऑफ जेनेटिक्स एंड प्लांट एक्सपेरीमेंटल बायोलॉजी उजबेकिस्तान के बीच हुआ एमओयू

Tags

Next Story