Fatehabad : कनाडा भेजने के नाम पर युवक से 18 लाख की ठगी

Fatehabad : गांव हसंगा के एक युवक को कनाडा भेजने और वहां स्थाई तौर पर सैटल करवाने के नाम पर 18 लाख की ठगी की गई। युवक के पिता ने रतिया में कोचिंग सैंटर चलाने वाली युवती व उसके भाई पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायतदी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी भाई-बहन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गांव हसंगा निवासी धर्म सिंह ने बताया कि उसका बेटा प्रदीप कुमार उच्च शिक्षा को लेकर कनाडा जाना चाहता था और 2021 में वह रतिया के डब्ल्यूएससी सैंटर में आइलेट्स की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उसकी रिश्तेदार राशि निवासी सैक्टर 13 हिसार ने उसके लड़के को कनाडा भेजने और वहां सैटल करवाने के लिए मंजू रानी के कोचिंग सैंटर ब्राइट इमीग्रेशन रतिया में मीटिंग करवाई। इस दौरान आरोपी मंजू व रोबिन पंवार निवासी बरेली यूपी ने बताया कि वे बच्चों काे कनाडा भेजने के लिए वीजा तैयार करवाने व वहां स्थाई तौर पर सैटल करवाने का काम करते है। मंजू जहां कोचिंग सैंटर चलाती है, वहीं उसका भाई रोबिन यूपी पुलिस में कार्यरत है। उसकी कनाडा दूतावास में सेटिंग है। इस काम के लिए उन्होंने 18 लाख का खर्च बताया।
धर्म सिंह ने बताया कि इन लोगों की बातों में आकर उसने तीन बार में 18 लाख रुपए आरोपियों को दे दिए। इसके बाद आरोपी उसके बेटे को कनाडा भेजने के नाम पर टाल-मटोल करते रहे और अगस्त 2021 में मंजू कोचिंग सैंटर छोड़कर विदेश चली गई, जबकि उसका भाई रोबिन उन्हें झूठे आश्वासन देता रहा। जब उसने पैसे वापस मांगे तो रोबिन ने उसे मंजू द्वारा जारी 18 लाख का चैक दे दिया, जो बैंक से क्लीयर नहीं हुआ। इस पर जब उसने रोबिन से बात की तो उसने पुलिस कर्मचारी होने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में दोनों भाई-बहन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - यात्रियों के लिए खुशखबरी : भट्टू रेलवे स्टेशन पर गोरखधाम एक्सप्रेस का होगा ठहराव
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS