Fatehabad : फांसी का फंदा लगाकर युवक ने समाप्त की जीवन लीला

Fatehabad : फांसी का फंदा लगाकर युवक ने समाप्त की जीवन लीला
X
  • पत्नी व साला प्लाट नाम करवाने का डाल रहे थे दबाव
  • 4 महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी व साले पर केस दर्ज

Fatehabad : जाखल क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी व साले से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक की पत्नी व साले के खिलाफ केस दर्ज किया गया। साढ़े चार माह पहले ही वे शादी के बंधन में बंधे थे।

पुलिस को दी शिकायत में दुर्गा कालोनी, नायक बस्ती जाखल निवासी सोमनाथ ने कहा कि उसके छोटे भाई 28 वर्षीय टिंकू की शादी अप्रैल 2023 में नीलम निवासी तितरम के साथ हुई थी। शादी के बाद वह और उसका भाई अलग-अलग रहने लगे। शादी के कुछ दिन बाद से ही टिंकू की अपनी पत्नी के साथ अनबन रहने लग गई। नीलम कहती थी कि प्लाट उसके नाम करवा दो नहीं तो वह टिंकू के साथ नहीं रहेगी। इस कारण दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा। टिंकू का साला कुलदीप भी बार-बार अपनी बहन नीलम के नाम प्लाट करवाने के लिए दबाव दे रहा था और धमकी दी थी कि अगर प्लाट नीलम के नाम नहीं करवाया जो उसको दहेज के झूठे केस में अंदर करवा देंगे।

करीब 15 दिन पहले नीलम टिंकू के साथ लड़ाई-झगड़ा करके अपने मायके चली गई थी। इसके बाद से टिंकू काफी परेशान रहने लगा। गत दिवस जब वह टिंकू के घर गया तो देखा कि टिंकू छत पर फंदा लगाकर लटक रहा था। इस पर उसने अपनी पत्नी मनदीप कौर के साथ टिंकू को फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जब उन्होंने टिंकू की पेंट चैक की तो उसमें से एक पर्ची मिली। इस पर लिखा था कि उसकी मौत का कारण उसके ससुराल वाले है। सोमनाथ ने आरोप लगाया कि उसके भाई टिंकू को उसकी पत्नी नीलम व साले कुलदीप ने काफी परेशान किया है, जिसके कारण टिंकू ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में नीलम व कुलदीप के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया गया। थाना जाखल के एएसआई विजय कुमार ने बताया कि मृतक टिंकू के भाई सोमनाथ की शिकायत पर टिंकू की पत्नी और साले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें - Sonipat : अंतिम पंघाल को मिल सकता है मौका, विनेश फोगाट हुई चोटिल



Tags

Next Story