बीड़ी के बंडल को लेकर चाकू से हमला कर युवक की हत्या, जानिए पूरा मामला

भूना ( फतेहाबाद )
फतेहाबाद के भूना शहर में चंदन नगर में बीड़ी के बंडल को लेकर 11 दिसंबर की रात्रि को दुकानदार के परिवार पर हुए बदमाशों द्वारा चाकू से किए गए हमले में घायल मुकेश प्रजापति ने दम तोड़ दिया, जबकि दुकानदार का भाई रमेश कुमार अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। मुकेश प्रजापति की गुरुवार सुबह मौत हो जाने की सूचना जैसे ही शहर में पहुंची तो चंदन नगर से काफी लोग उनके घर पहुंच गए। फतेहाबाद के विधायक दुड़ा राम ने भी मौके पर पहुंचकर पीडि़त परिवार को कार्रवाई के साथ-साथ बेटे की मौत पर दुख की घड़ी में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। दुकानदार के जवान बेटे की मौत की खबर के बाद पूरे चंदन नगर में सन्नाटा पसर गया और मृतक के घर कोहराम मच गया।
बता दें कि चंदन नगर में छोटी सी दुकान चलाने वाले 65 वर्षीय गरीबदास ने रविवार को अपनी दुकान बंद की हुई थी। उनके बड़े भाई का आकस्मिक निधन होने के कारण शोक स्वरूप जमीन पर बैठे हुए थे। दुकान पर बीड़ी का बंडल लेने के लिए काकू नामक बदमाश ने 13 वर्षीय शिवम पर दुकान खोलने का दबाव बनाया, लेकिन शिवम ने दुकान खोलने से इनकार किया तो उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इसको लेकर शिवम के चाचा रमेश कुमार ने इसका विरोध किया और उपरोक्त बदमाश को धमका कर भगा दिया। दस मिनट बाद 40 से ज्यादा हमलावर बदमाश हथियारों से लैस होकर दुकानदार के घर पर हमला कर दिया। बदमाशों ने घरों पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए और मोटरसाइकिल व काफी घरेलू सामान नष्ट कर दिया था। हमलावरों के आगे पुलिस भी बेबस और लाचार नजर आई। पुलिस की मौजूदगी में बदमाश हमला करते रहे, लेकिन बदमाशों ने दो महिलाओं सहित आठ लोगों को घायल कर दिया था। इनमें 32 वर्षीय मुकेश प्रजापति व 45 वर्षीय रमेश कुमार को बदमाशों ने चाकू घोंप दिया था, जिन्हें हिसार के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया हुआ था, परंतु गुरुवार की सुबह मुकेश प्रजापति ने दम तोड़ दिया।
पत्नी व दो बच्चे छोड़ गया मुकेश प्रजापति
चंदन नगर निवासी 32 वर्षीय मुकेश प्रजापति शहर में केले का रेहड़ी लगाने और सीजन में रीपर चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मुकेश प्रजापति के 12 वर्षीय बेटा विशाल व 10 वर्ष की बेटी काकुल तथा 30 वर्षीय पत्नी कमलेश को अलविदा कह गया है। पति की मौत की सूचना मिलने के बाद सुबह से ही कमलेश व उसके दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था।
शहर के लोगों में गुस्सा
गुरुवार की सुबह जैसे ही मुकेश प्रजापति की मौत की सूचना शहर में पहुंची तो लोगों में बदमाशों के खिलाफ गुस्सा पनप गया। क्योंकि एक गरीब व ईमानदार युवा को घर बैठे मात्र युवा को मात्र दस रुपये के बीड़ी के बंडल के लिए बदमाशों ने मौत की नींद सुला दिया। इसलिए शहर के लोग गैंगवार का इनकाउंटर किए जाने की मांग उठा रहे हैं।
क्या कहते हैं डीएसपी
डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि दुकानदार गरीबदास के घर पर हुए हमले में मुकेश प्रजापति की मौत के बाद पुलिस ने हत्या प्रयास के मामले में हत्या किए जाने की धारा 302 को शामिल कर दिया है। वारदात में शामिल 9 हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें मुख्य आरोपी काकू भी शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS