फतेहाबाद जिला परिषद चुनाव : BJP समर्थित सुमन खिचड़ चेयरमैन और JJP की कलाशो रानी बनीं वाइस चेयरमैन

फतेहाबाद। जिला परिषद के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को लेकर शनिवार को हुए चुनाव में भाजपा और जजपा के बीच कड़ी टक्कर देखी गई। भाजपा की ओर से फतेहाबाद से भाजपा विधायक दुड़ाराम तो जजपा की ओर से प्रदेश के पंचायत मंत्री एवं टोहाना से विधायक देवेन्द्र बबली ने पूरा जोर लगा रखा था और दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे थे। विधायक दुड़ाराम शनिवार को 18 में से 12 पार्षदों को साथ लेकर जिला परिषद कार्यालय पहुंचे।
चेयरमैन पद के लिए भाजपा की ओर से सुमन खिचड़ और जजपा की ओर से सीमा तो वाइस चेयरमैन पद के लिए भाजपा के अनूप कुमार व जजपा की कलाशो रानी मैदान में थी। हालांकि भाजपा को यहां भी क्रास वोटिंग का सामना करना पड़ा। विधायक के साथ पहुंचे 12 सदस्यों में से 2 सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग की। भाजपा की चेयरमैन प्रत्याशी 10 तो जजपा की सीमा को 8 वोट मिले। इसी तरह वाइस चेयरमैन चुनाव में जजपा की कलाशो रानी को 10 तो भाजपा के अनूप कुमार को 8 वोट मिले। जीत के बाद विधायक दुड़ाराम खेमे में काफी खुशी देखी गई। जजपा नेता एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली जब जिला परिषद कार्यालय से बाहर निकले तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने हूटिंग करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। विधायक दुड़ाराम और देवेन्द्र बबली दोनों ने इसे गठबंधन की जीत बताया है।
बता दें कि जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव के प्राधिकृत अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अजय चौपड़ा की अध्यक्षता में जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर जिला परिषद हॉल में शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, फतेहाबाद के विधायक दुड़ा राम, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा, जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल, नायब तहसीलदार राजेश गर्ग व अन्य चुनाव प्रक्रिया में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की देखरेख में जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का नियमानुसार ईवीएम द्वारा चुनाव हुआ। पारदर्शिता व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हुआ। जिला परिषद के अध्यक्ष चुनाव के लिए वार्ड नंबर 6 से एडवोकेट सुमन खिचड़ व वार्ड नंबर 4 से सीमा ने अपना नामांकन दाखिल किया। दोनों नामांकन सही पाए गए और चुनाव प्राधिकारी व चुनाव प्रक्रिया में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने दोनों उम्मीदवारों को स्वीकृति दी। इसी प्रकार उपाध्यक्ष चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों वार्ड नंबर 16 से कलाशो रानी व वार्ड नंबर 17 से अनूप कुमार ने अपना नामांकन भरा।
उपाध्यक्ष चुनाव के लिए दोनों नामांकन सही पाए जाने पर स्वीकृति दी गई। चुनाव प्रक्रिया अनुसार मॉक ड्रिल किया गया और नियमानुसार पारदर्शिता व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाया गया। चुनाव उपरांत मतगणना की गई। मतगणना में वार्ड नंबर 6 से एडवोकेट सुमन खिचड़ पत्नी सुभाष खिचड़ को दस मत प्राप्त हुए जबकि वार्ड नंबर 4 से सीमा पत्नी कमलदीन को आठ मत मिले। इसी प्रकार से उपाध्यक्ष चुनाव के लिए वार्ड नंबर 16 से प्रत्याशी कलाशो रानी पत्नी रमेश चंद्र को दस मत मिले जबकि वार्ड नंबर 17 से प्रत्याशी अनूप कुमार पुत्र मांगे राम को आठ मत मिले। जिप सीईओ कुलभूषण बंसल ने अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट सुमन खिचड़ व उपाध्यक्ष के लिए कलाशो रानी को दो-दो मतों से विजयी घोषित किया। चुनाव को शांतिपूर्ण व पारदर्शिता से सम्पन्न करवाने के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया था।
इस मौके पर प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, विधायक दुड़ा राम व लक्ष्मण नापा व अधिकारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई दी और प्रमाण पत्र भी सौपे। उन्होंने कहा कि सभी आपस में मिलजुलकर गांवों के चहुंमुखी विकास में योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि गांवों का विकास होगा तो देश का विकास होगा और विकास कार्यों के लिए सरकार की ओर से धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, जजपा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, जजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र लेगा, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद किया और नव-निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई दी।
पंचायत मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते दुड़ाराम समर्थक।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS