Fatehabad में बेटे से रंजिश में पिता की पीट- पीटकर हत्या

Fatehabad में बेटे से रंजिश में पिता की पीट- पीटकर हत्या
X
पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के बेटे की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर हत्या करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फतेहाबाद। भट्टू कला में 60 वर्षीय एक बुजुर्ग (Elderly) की चार युवकों ने घर में घुसकर पीट-पीटकर हत्या (killing) कर दी। घटना के बाद चारों आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस (Police) ने मृतक बुजुर्ग के बेटे की शिकायत पर चारों आरोपितों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि भट्टूकलां निवासी 60 वर्षीय मंगतराम की 4 आरोपितों ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए हत्या कर दी। डीएसपी ने बताया कि मृतक मंगत राम के बेटे विनोद की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान मृतक के पड़ोसियों के रूप में हुई है और चारों आरोपियों की पहचान करके उनकी तलाश की जा रही है। मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि चार युवक उनके घर आए और पिता से मेरे बारे में पूछा। आरोपियों की मेरे साथ पुरानी रंजिश थी और इस दौरान जब पिता ने आरोपियों से मुझसे मिलने की वजह पूछी तो उन्होंने झगड़ा करते हुए मारपीट कर लोहे की पाइप से मेरे पिता पर हमला कर दिया।

Tags

Next Story