रिश्ते कलंकित : पिता नेे बेटी से की अशॢील हरकत, विरोध करने पर पत्नी से मारपीट

रिश्ते कलंकित : पिता नेे बेटी से की अशॢील हरकत, विरोध करने पर पत्नी से मारपीट
X
युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पिता शराब पीने का आदी है। गत दिवस देर शाम वह नशे में धुत होकर घर आया और उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की।

हरिभूमि न्यूज. जींद

जींद में एक पिता की घिनौनी करतूत सामने आई है। जिसने अपनी बेटी के साथ अशॢील हरकत की, जब पत्नी ने रोकने की कोशिश की तो उस पर हमला कर दिया। शहर थाना पुलिस ने बेटी की शिकायत पर पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पिता शराब पीने का आदी है। गत दिवस देर शाम वह नशे में धुत होकर घर आया। उस दौरान उसकी मां नहा रही थी।

उसके पिता ने उसके साथ अशॢील हरकत शुरू कर दी और खुद के कपड़े भी उतार दिए। पिता को हद से आगे बढता देख उसने शोर मचाया तो उसकी मां बाथरूम से बाहर निकल आई और पिता के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की। उसी दौरान आरोपित ने उसकी मां पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मां को काफी चोटे आई। शोर मचाने पर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड उन्हें बचाया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि बेटी ने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags

Next Story