पिता ने बेटी से किया रेप, बाप की काली करतूत से शर्मसार बेटे ने नहर में कूदकर की आत्महत्या

पिता ने बेटी से किया रेप, बाप की काली करतूत से शर्मसार बेटे ने नहर में कूदकर की आत्महत्या
X
युवक 20 मई को घर से लापता हुआ था। जिसका शव गोहाना पुलिस को नहर में मिला। युवक के बाप ने अपनी ही 14 साल की नाबालिग बेटी से एक साल तक दुष्कर्म किया था।

हरिभूमि न्यूज : पानीपत

हरियाणा के पानीपत जिले के एक गांव में दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां पिता ने अपनी ही 14 साल की नाबालिग बेटी से एक साल तक रेप किया। इससे शर्मसार होकर आरोपी के बेटे ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक 20 मई को घर से लापता हुआ था। जिसका शव सोमवार को गोहाना की लाठ जोली नहर में मिला है। इसके बाद मंगलवार को परिजनों को सूचना दी गई और परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की। शव का पोस्टमार्टकर करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह था मामला

पानीपत के एक गांव निवासी महिला ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। वह दो बेटे और एक बेटी है। उसकी 14 वर्षीय बेटी नौंवी कक्षा की छात्रा है। उसकी बेटी ने मां को बताया कि उसका पिता पिछले करीब 1 साल से उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर रहा है। पिता ने 15 मई 2022 की रात को भी बेटी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। बेटी ने विरोध किया तो पिता ने धमकी दी की अगर वह इस बारे में किसी को भी कुछ बताएगी तो वह आत्महत्या कर लेगा। इतना ही नहीं उसने बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी है। मगर बेटी ने बहुत हिम्मत कर मां को इस दरिंदगी के बारे में 20 मई को बताया। जिसके बाद मां ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

पिता की करतूतों से आहत बेटे ने छोडा था घर

जिसके बाद आरोपी का बेटा अपने बाप की काली करतूत का पता लगने से आहत था और वह शर्मसार होकर घर से निकल गया। परिजनों ने उसे हर संभावित ठिकानों पर तलाशा, मगर उसका कही कोई भेद नहीं लगा। बेटा का सुराग नहीं मिलने पर मां ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। सोमवार को युवक का शव गोहाना की लाठ जोली नहर में मिला।

Tags

Next Story