छात्रवृत्ति ना मिलने पर बच्चों के साथ राज्य मंत्री के आवास के बाहर धरने पर बैठा पिता, पढ़ें पूरा मामला

उकलाना (हिसार) : खंड के गांव बिठमडा के सतीश जांगड़ा अपनी पुत्री मुस्कान तथा पुत्र निशांत को लेकर राज्य मंत्री अनूप धानक के आवास पर के सामने धरने पर बैठ गए ।धरना लगभग प्रातः 10:00 बजे शुरू किया और लगभग 11:00 बजे तक धरने पर बैठे रहे। श्रम विभाग के उपनिदेशक अशोक नैन के आश्वासन के बाद सतीश जांगड़ा ने अपना धरना उठाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि लगभग ढाई माह में मजदूरी की कॉपी के माध्यम से छात्रवृत्ति दी जाती है। लेकिन ढेड वर्ष होने के बावजूद भी उनको छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही और बार-बार मंत्री तथा विभाग के चक्कर काटने के बाद में भी कोई सुनवाई नहीं हो रही अंत काल में उनके द्वारा यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके गांव के ही दलाल ने उनसे 20% कमीशन मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर आप 20% कमीशन दोगे तो आपकी 1 सप्ताह में छात्रवृत्ति मंजूर करवा दी जाएगी। और लगभग 80% लोगों की छात्रवृत्ति भी नहीं मिल रही। हल्के से मंत्री होने के बावजूद भी यह विभाग भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
सतीश जांगड़ा ने कहा कि अब उनको 10 दिन का आश्वासन मिला है अगर इन 10 दिनों में छात्रवृत्ति नहीं मिली तो वह भविष्य में अनिश्चितकालीन धरने पर मंत्री के आवास के सामने बैठ जाएंगे। जबकि धरने पर थाना प्रभारी बलवंत सिंह, शेर सिंह बत्रा शहरी अध्यक्ष जजपा, गुरुशरण भंगू सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उनको आश्वासन के बाद समाप्त करवाया।
10 से 15 दिनों में छात्रवृत्ति दे दी जाएगी
विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी पैसे मांगता है तो उस पर हम कार्रवाई कर सकते हैं। बाहरी व्यक्ति कोई पैसे मांगता है तो उसकी शिकायत तो संबंधित व्यक्ति ही थाने में दे। काम करते करते हमें कोई बदनाम करें तो यह अच्छा नहीं। आमजन को हम उनके आवेदन अनुसार छात्रवृत्तियों का भुगतान कर रहे हैं ढाई से 3 महीने आवेदन आने के बाद लगते हैं जबकि इसका एक आवेदन दिसंबर 2021 का है तथा एक पुराना है पुराने आवेदन पर ऑब्जेक्शन लगा हुआ है उसको दूर करने के उपरांत उसकी छात्रवृत्ति दे दी जाएगी और दिसंबर वाले पर भी लगभग 10 से 15 दिनों में छात्रवृत्ति दे दी जाएगी ऐसा आश्वासन हमने उसको दिया है। अशोक नैन उपनिदेशक, श्रम विभाग हिसार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS