पलवल में हैवान बना बाप : शराब के लिए पैसे न देने पर बेटे को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

पलवल में हैवान बना बाप  :  शराब के लिए पैसे न देने पर बेटे को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट
X
शराब के लिए पैसे न देने पर एक कलयुगी पिता ने अपने जवान बेटे को कुल्हाड़ी से काटकर मौत से घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देकर पिता मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर गदपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।

Palwal : शराब के लिए पैसे न देने पर एक कलयुगी पिता ने अपने जवान बेटे को कुल्हाड़ी से काटकर मौत से घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देकर पिता मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर गदपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया, जबकि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।

गांव कलवाका निवासी जमशेद ने बताया कि उसके तीन भाई व तीन बहन है। सभी विवाहित है। उसका बड़ा भाई नवाब बच्चों के साथ गांव के मकान में रहता है और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उनके पिता भोबल शराब पीने के आदी है और रोजाना शराब पीने के लिए पैसों की मांग करते हैं। जब उसके भाई ने पिता को पैसे देने से मना किया तो उसके पिता ने गुस्से में आकर कई बार जान से मारने की धमकी दी थी। किसे पता था कि उसके पिता हत्या जैसा घिनौना काम भी कर सकते हैं। जब बड़ा भाई नवाब सोया हुआ था तो उसके पिता ने रात करीब दो-ढाई बजे कुल्हाड़ी से नवाब की गर्दन पर दो-तीन वार किए और उसे मौत के घाट उतार कर मौके से फरार हो गया। गर्दन पर हमला होने के कारण नवाब ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है और जल्द ही आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Home Minister Anil Vij बोले : एक राष्ट्र - एक चुनाव से बचेगा सरकारी खर्च, विकास कार्यों में आएगी गति

Tags

Next Story