मां की माैत केे बाद दोस्तों के साथ मिलकर बेटी से रेप करता था पिता, पीड़िता ने किया यह काम

मां की माैत केे बाद दोस्तों के साथ मिलकर बेटी से रेप करता था पिता, पीड़िता ने किया यह काम
X
युवती का आरोप है कि जब वह घर में अकेली होती तो उसका पिता, जीजा व पिता का दोस्त उसके साथ दुव्यर्वहार करते और दुष्कर्म करने का प्रयास करते।

हिसार। जिले के एक गांव में रहने वाली युवती के साथ गैंगरेप, छेड़छाड़ व मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोप युवती के पिता, पिता के दोस्त, बहन, जीजा व मौसेरे भाई पर लगा है। इतना ही नहीं युवती ने अपने उक्त परिचितों की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड करने का भी प्रयास किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता से छानबीन शुरू कर दी है। अभी किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि करीब दो साल पहले उसकी मां का निधन हो गया था। उसकी मौसी को कोई औलाद नहीं थी, इसलिए वह भिवानी के एक गांव में अपनी मौसी के घर रहने लगी। उसका पिता शराब का आदी है और वह, उसका दोस्त व जीजा उसे नाजायय रूप से तंग करते हैं। उसने कई बार उनका विरोध किया, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। उन्होंने उसकी पढ़ाई तक बीच में छुड़वा दी और वह वापस अपने घर में आकर रहने लगी। युवती का आरोप है कि जब उसकी बड़ी ससुराल चली जाती और वह घर में अकेली होती तो उसका पिता, जीजा व पिता का दोस्त उसके साथ दुव्यर्वहार करते और जबदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास करते। युवती का आरोप है कि उसके पिता ने 21 व 22 मार्च को उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी बड़ी बहन ने उसके साथ मारपीट करते हुए अपने देवर के साथ शादी करने के लिए दबाब बनाया। शिकायतकर्ता का कहना है कि पिता व जीजा की हरकतों से तंग आकर उसने मरने का फैसला किया और हाथ पर पॅालीथिन लपेटकर आग लगाकर मरने की कोशिश की।

अपराध छिपाने के लिए पिता ने गाड़ी में खुद आग लगाई

शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके पिता ने अपनी गाड़ी खुद जला दी तथा उसका आरोप उस पर लगा दिया ताकि आरोपित पिता का कुकृत्य सामने न आ सके और उसे नाजायज तौर पर पुलिस द्वारा तंग किया जा सके। शिकायतकर्ता युवती को पुलिस थाना में बुलाया गया, जिस पर उसने अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में बताया तो उसके पिता ने अपने कुकृत्य को छुपाने के लिए सबके सामने कहा कि वह उसे 4 हजार रुपये महीने दे देगा और वह और कोई बात यहां न उठाए। तीन अप्रैल को राजीनामा करवा दिया गया।

Tags

Next Story