Rewari : जमीनी विवाद में पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
बावल के गांव आनंदपुर में जमीनी विवाद में दो बेटों ने अपने ही पिता को पीट-पीट कर मौत (Death) के घाट उतार दिया। झगड़ा 26 जुलाई की दोपहर हुआ था। बुजुर्ग ने मंगलवार की रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बावल थाना पुलिस (Police) ने आरोपित बेटों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
बावल थाना पुलिस के अनुसार 52 वर्षीय सुरेश के साथ उनके दोनों बेटों का जमीन के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर दोनों बेटों ने 26 जुलाई की दोपहर अपने पिता सुरेश को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। सुरेश को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। मंगलवार की रात सुरेश ने दम तोड़ दिया। बावल पुलिस ने दोनों बेटों के खिलाफ उनकी मां नीलम की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों बेटे फरार बताए गए है। एक बेटा सेना में कार्यरत है और फिलहाल छुट्टी पर आया हुआ था। वहीं मामले को लेकर डीएसपी बावल राजेश चेची ने बताया मां की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है जल्द आरोपित बेटों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS