वारदात! करनाल में अपने बच्चों को नहर में फेंकने वाला कलयुगी पिता गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

हरियाणा के करनाल जिले में हघरेलू कलह के चलते तीन मासूम बच्चों को नहर में फेंकने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने लोगों को दहला दिया है। उधर, मंगलवार रात तक गोताखोर की टीम बच्चों की तलाश में जुटी थी। समाचार लिखे जाने तक बच्चों का कोई सुराग नहीं लग पाया था। यह घटना करनाल के कुंजपुरा के गांव नलीपार में सोमवार रात करीब साढ़े 7 बजे की है।
मंगलवार को डीसी निशांत कुमार यादव व एसपी गंगाराम पुनिया भी घटना स्थल का दौरा करने पहुंचे थे। जिन बच्चों को नहर में फेंका गया। उनमें आठ साल की बेटी मीना, पांच साल का बेटा देव और तीन साल का मासूम जानी शामिल था। बच्चों को नहर में फेंकने के बाद की घटना का पता लगते ही बच्चों की मां भी बेहोश हो गई। बड़ी मश्किल से लोगों ने उसे संभाला।
इस घटना को अंजाम देने के पिता सुशील फरार हो गया था। लेकिन कुंजपुरा थाना पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। थाना कुंजपुराके प्रभारी मनीष ने बताया कि आरोपी सुशील को पकड़ लिया गया है। घटना के बाद ही टीम गठित कर दी गई थी और टीम ने आरोपी को गांव के बाहर से काबू किया। आरोपी सुशील ने खुलासा किया है कि उसकी पत्नी से झगड़ा चलता था इसलिए घरेलू कलह के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया।
लोगों ने रोकने की कोशिश की, नहीं माना
आरोपी ने इस घटना को कलह और गुस्से में अंजाम दिया। उसके गुस्से और बच्चों की रोता देख पड़ोसी भी पीछे गए, लेकिन तब तक वह नहर क्रॉस कर चुका था। कुछ दूर आगे जाने के बाद कलवेहरी व सुबरी गांव के बीच उसने तीनों बच्चों को आवर्धन नहर में फेंक दिया। नहर पर मौजूद कुछ लोगों ने बच्चों को रोने और नहर में फेंके जाने की आवाज सुनी। उन्होंने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं माना। जब तक मौके पर पहुंचे वह फरार हो चुका था।
इस घटना को अंजाम देने के बाद सुशील कुछ देर बाद लौटा और घर वालों को बताया कि बच्चों को नहर में फेंक आया है। इसके बाद फरार हो गया। कंट्रोल रूम में फोन करने के साथ ही सुशील की पत्नी खुद थाने पहुंच गई। गांव वाले और परिजन बच्चों की तलाश में नहर पर पहुंचे। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंचे और रेस्क्यू के लिए गोताखोरों को फोन किया। नहर पर काफी अंधेरा होने और बहाव तेज होने के चलते गांव वालों को बच्चों की तलाश में परेशानी हो रही थी। मंगलवार को पानी कम करवाकर फिर से बच्चों को ढूंढने का क्रम शुरू किया गया। वहीं जानकारी मिली है कि पुलिस ने आरोपी सुशील को गिरफ्तार कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS