लोगों में खौफ : फतेहाबाद में घर में घुसा तेंदुआ, कई घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ा

फतेहाबाद : फतेहाबाद के गांव कुकड़ांवाली में बुधवार सुबह एक तेंदुआ के घुसने से हडकंप मच गया। गांव में तेंदुआ आने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और इस बारे वन्य प्राणी विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन्य प्राणी विभाग से टीम मौके पर पहुंच गई और तूड़ी के कमरे में छिपे तेंदुए को निकालने का प्रयास शुरू कर दिए। एक दौरान तेंदुआ ने एक युवक पर हमला भी कर दिया। तेंदुआ के पंजे लगने से घायल युवक को फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तेंदुआ बड़ा होने के कारण वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारियों ने इस बारे उच्चाधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद रोहतक और हिसार से भी दो टीमों को गांव में बुलाया गया। इन तीनों टीमों ने संयुक्त प्रयास करते हुए तेंदुआ को रेस्कयु ऑप्रेशन शुरू गया और करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुआ को बेहोश को काबू कर लिया गया। वन्य प्राणी विभाग के अधिकारी इस तेंदुआ को अपने साथ ले गए हैं, जिन्हें कुछ दिन निगरानी में रखने के बाद सुरक्षित जगह छोड़ दिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार गांव कुकड़ांवाली निवासी एक युवक जब सुबह करीब 6 बजे पशुओं के बाड़े में गया तो उसने देखा कि वहां तूड़ी वाले कमरे एक बड़ा तेंदुआ बैठा था। इस पर युवक ने इस बारे तुरंत वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। गांव में तेंदुआ आने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैंकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। बाद में वन्य प्राणी विभाग फतेहाबाद के अलावा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जिस कमरे में तेंदुआ था, उसे दोनों तरफ बंद कर दिया गया।
वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की सहयोग से जाल लगाकर उसे पकडऩे की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। इस पर उन्होंने इस बारे उच्चाधिकारियों को सूचना दी। बाद में रोहतक व हिसार से पहुंची टीम ने एक योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए गन से फायर कर तेंदुआ को बेहोश किया और बाद में उसे पिंजरे में डालकर अपने साथ ले गई। मौके पर पहुंचे मंडलीय वन्य प्राणी अधिकारी वेदपाल ने कहा कि तेंदुए को यहां से पकड़कर जंगल में छोड़ा जाएगा ताकि किसी को नुकसान न पहुंचे।
विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि तेंदुआ पूरी तरह सुरक्षित है और उसने किसी तरह का कोई जान-माल का नुकसान नहीं किया है। वह करीब 8 घंटे तक एक ही जगह पर बैठा रहा। उन्होंने बताया कि इस तरह के बड़े तेंदुआ शिवालिक एरिया के होते है। अरावली के तेंदुआ का आकार इससे छोटा होता है। उन्होंने कहा कि इस तेंदुआ की चिकित्सकों द्वारा जांच की जाएगी और कुछ दिन निगरानी में रखा जाएगा। उसके बाद अधिकारियों के निर्देशानुसार इसे सुरक्षित जगह छोड़ा जाएगा।
पिजरे में कैद हुआ तेंदुआ ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS