बेखौफ अपराधियों ने मारी पीसीआर को स्कार्पियो से टक्कर, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी, एक आरोपी को दबोचा

रेवाड़ी : गश्त कर रही पुलिस की पीसीआर-7 को बदमाशों ने स्कार्पियो गाड़ी से सीधी टक्कर मार दी। इससे पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। एक आरोपी स्कार्पियो गाड़ी का गेट खुलने से नीचे गिर गया, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। तीन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। थाना सदर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
रात को ईएएसआई अमरसिंह और पीसीआर चालक गंगायचा टोल टैक्स की ओर से गश्त पर जा रहे थे। अमरसिंह के अनुसार झज्जर रेलवे फाटक के पास एक ट्रक रांग साइड में खड़ा हुआ था। ट्रक के पास दो लोग खड़े हुए थे। पास में खड़ी काले रंग की स्कॉर्पियो में भी दो लोग सवार थे। पुलिस के अनुसार यह लोग किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जब पुलिस ने उनके पास जाकर पूछताछ करने का प्रयास किया, तो ट्रक के पास खड़े दोनों लोग भी स्कार्पियो में बैठ गए। इसके उन्होंने गाड़ी तेज गति से भरथल कट की ओर भगा दी।
उन्होंने गाड़ी का पीछा किया, तो स्कॉर्पियो को काफी ले जाने के बाद तेज गति से वापस मोड़ दिया। इसके बाद उन लोगों ने पीसीआर को सीधी टक्कर मारकर पुलिसकर्मियों की हत्या का प्रयास किया। जोर की टक्कर लगने से पुलिसकर्मी तो बाल-बाल बच गए, परंतु स्कार्पियो का दरवाजा खुलने से एक व्यक्ति उसमें से जमीन पर गिर गया। उसे चोटें भी आई हैं। दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे काबू कर लिया। आरोपी यूपी के उमरपुर का रहने वाला अनीश उर्फ नीम बताया गया है। उसके साथियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS