बेखौफ बदमाश : गोल्डी बराड़ के गुर्गे को पकड़ने वाले एसटीएफ के हवलदार से मांगी पांच लाख की रंगदारी

बेखौफ बदमाश : गोल्डी बराड़ के गुर्गे को पकड़ने वाले एसटीएफ के हवलदार से मांगी पांच लाख की रंगदारी
X
गांव लल्हेड़ी निवासी अमित कुमार एसटीएफ सोनीपत में हवलदार के पद पर हैं। अमित ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया है कि उनके पास दुबई और पाकिस्तान के वर्चुअल नंबर से व्हाट्सएप मैसेज व कॉल आई है।

हरिभूमि न्यूज़ सोनीपत

कुख्यात गोल्डी बराड़ गैंग के गुर्गे प्रवीन उर्फ पीके को गिरफ्तार करने वाले एसटीएफ के हवलदार अमित से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। हवलदार के पास व्हाट्सएप कॉल व मैसेज भेजकर गोल्डी बराड के नाम पर रंगदारी मांगी गई है। आरोप है कि दुबई व पाकिस्तान के वर्चुअल नंबर से कॉल की गई है। सेक्टर-27 थाना पुलिस ने हवलदार के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गांव लल्हेड़ी निवासी अमित कुमार एसटीएफ सोनीपत में हवलदार के पद पर हैं। अमित ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया है कि उनके पास दुबई और पाकिस्तान के वर्चुअल नंबर से व्हाट्सएप मैसेज व कॉल आई है। कॉल करने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड का गुर्गा बताते हुए 5 लाख रुपये देने की मांग की। हवलदार को कहा गया कि उन्हें उसकी सुपारी मिली है। अगर जान की सलामती चाहता है तो पांच लाख रुपये भिजवा दे, नहीं तो जान से मार देंगे। जिसके बाद हवलदार ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। इस संबंध में सेक्टर-27 थाना में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अमित ने कुख्यात प्रवीन उर्फ पीके को किया था गिरफ्तार

हवलदार अमित की टीम ने पांच दिन पहले कुख्यात गोल्डी बराड़ गैंग के गुर्गे प्रवीन उर्फ पीके को दो विदेशी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया था। उन्होंने पीके को सेक्टर-15 आउटर से पकड़ा था। उन्होंने ही सेक्टर-27 थाना में मुकदमा दर्ज कराया था।

सोनीपत के विधायक भी मांगी गई थी रंगदारी

इससे पहले सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को भी दुबई से धमकी भरे फोन आ चुके हैं। उनसे पांच करोड़ की रंगदारी की मांग की जा चुकी है। जिसमें भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने भी सेक्टर 27 थाने में मुकदमा दर्ज करा रखा है।

तीन दिन तक लगातार आई कॉल

लल्हेड़ी के अमित कुमार ने पुलिस को बताया उसे 26 जुलाई से दुबई व पाकिस्तान के वर्चुअल नंबर से फोन, व्हाट्सएप मैसेज और वॉइस मैसेज व कॉल आ रहे हैं। 26 जुलाई को शाम को 6.02 बजे दुबई के नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया। इसके बाद उसे व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल आई। उसे फोन करने वाले ने कहा कि वह गोल्डी बराड़ गैंग से बोल रहा हैं। उसने नंबर ब्लॉक कर दिए तो दूसरे नंबरों से फोन आने लगे। दुबई के बाद पाकिस्तान के नंबर से भी उसे कॉल कर धमकाया जा रहा है। 26 जुलाई के बाद उसे 27 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजकर 8 मिनट पर व्हाट्सएप पर वाइस कॉल आनी शुरू हो गई। उसने इस नंबर से आने वाली कॉल को नहीं उठाया तो इसके बाद पाकिस्तान के वर्चुअल नंबर से भी कॉल करके उसे 5 लाख रुपये भिजवाने और पैसे न देने पर पर जान से मारने की धमकी दी गई।

शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम लगातार छापा मार कार्रवाई की है। धमकी देने वालों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।- आईपीएस निकिता खट्टर, एएसपी, सोनीपत

मामले में ठोस कार्रवाई जारी है। आठ टीम जांच में जुटी हैं। पुलिस की कार्रवाई सही दिशा में जा रही है। धमकी देने वालों की पहचान का प्रयास जारी है। जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर दिया जाएगा।- सुमित कुमार, एसपी, एसटीएफ

Tags

Next Story