बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े हिसार में गन प्वाइंट पर दुकानदार से सोने की चेन लूटी

बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े हिसार में गन प्वाइंट पर दुकानदार से सोने की चेन लूटी
X
दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर दुकानदारों में भारी रोष है। विरोध स्वरूप कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी बंद कर दी। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिसार : पुष्पा कंपलेक्स एक दुकान पर दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई। चार युवकों ने जगदंबा मोबाइल रिपेयर दुकान के रजत से गन पॉइंट पर उसके गले से सोने की चेन छीन ली। इसके बाद वे बिना नंबर की स्विफ्ट गाड़ी में हांसी की तरफ फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। पुलिस मौके से सीसीटीवी की फुटेज बरामद की है जिसमें चार युवक वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिनदहाड़े हुई इस घटना को लेकर दुकानदारों में भारी रोष है। विरोध स्वरूप कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी बंद कर दी।

जानकारी के अनुसार पटेल नगर निवासी रजत की पुष्पा कॉन्प्लेक्स में जगदंबा मोबाइल रिपेयर के नाम से दुकान है। मंगलवार को दोपहर बाद चार युवक उसकी दुकान पर आए और गन पॉइंट पर रजत की 2 तोले सोने की चैन गले से छीन कर भागने लगे। चारों आरोपी कॉन्प्लेक्स से बाहर खड़ी बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट गाड़ी में हांसी की तरफ फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले युवकों की पहचान की है। घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश था। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। उन्होंने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।


Tags

Next Story