बेखौफ बदमाशों ने दोस्त के घर के बाहर बैठे पुलिस कर्मी को मारी गोली

बेखौफ बदमाशों ने दोस्त के घर के बाहर बैठे पुलिस कर्मी को मारी गोली
X
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस कर्मी दीपक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या प्रयास की विभन्नि धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

हरिभूमि न्यूज, हांसी

सिसाय बोलान गांव में छुट्टी आए हुए एक पुलिस कर्मी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। लेकिन गनीमत रही की गोली पुलिस कर्मी के पैर में जा लगी।सूचना मिलने पर सदर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस कर्मी दीपक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या प्रयास की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में दीपक ने कहा कि वह हरियाणा पुलिस में नौकरी करता है और इस समय पुलिस अधीक्षक टेलीकॉम पंचकूला के पास गैनमैन की ड्यूटी करता हूं और तीन दिन की छुट्टी पर घर आया हुआ था तथा शुक्रवार देर रात करीब 10.20 बजे अपने दोस्त मनीष व नमन के मकान के बाहर बैठे बातचीत कर रहे थे कि तभी एक कार जिसकी नम्बर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी आई और कार में ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठे अज्ञात व्यक्ति ने मेरे उपर गोली चला दी। गोली मेरी दाहिने पैर की पिंडी पर लगी और कार सवार व्यक्ति अपनी कार को तेज रफ्तार मे लेकर मौका से भाग गये। गोली लगने के बाद उसे उपचार हेतु नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों ने उसे हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

Tags

Next Story