महिला SI ने सहयोगी ASI पर लगाए छेड़छाड़ व रेप प्रयास के आरोप, समझौते के नाम पर हड़पे 32 लाख रुपये, और फिर...

हरिभूमि न्यूज : जींद
छेडछाड़ के मामले में गवाही न देने का झांसा देकर साढे 32 लाख रुपये हड़पने पर सदर थाना पुलिस ने पानीपत में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर समेत उसके पांच परिजनों के खिलाफ चौथ वसूलने, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव सिलानी झज्जर निवासी देवेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई सतीश हरियाणा पुलिस में एएसआई के पद पर पानीपत में तैनात है। वर्ष 2021 में गांव संगतपुरा हाल पानीपत में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर ने उसके भाई के खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म की कोशिश, एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया हुआ है। मुकद्दमे के निपटान की एवज में महिला सब इंस्पेक्टर ने 50 लाख रुपये की डिमांड रखी और एएसआई सतीश की पत्नी से शपथ पत्र मांगा कि मामले का निपटान होने के बाद महिला सब इंस्पेक्टर उसकी पति व परिजनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज नहीं करवाएगी। 22 मार्च को वह अपने भांजे के साथ गांव संगतपुरा पहुंचा और महिला सब इंस्पेक्टर के परिजनों से मिला। मामला निपटान साढे 32 लाख रुपये में तय हो गया और आश्वासन दिया गया कि राशि के मिलते ही मुकद्दमे का निपटान कर दिया जाएगा।
महिला सब इंस्पेक्टर हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट में शपथ पत्र दे देगी। एएसआई सतीश को मुकद्दमे से बचाने के लिए उन्होंने 30 लाख रुपये मौके पर ही और अढाई लाख रुपये दो दिन बाद महिला सब इंस्पेक्टर के परिजनों की मौजदूगी में दे दिए। जिसकी बकायदा उन्होंने ऑडियो तथा वीडियो भी बना ली। बावजूद इसके महिला सब इंस्पेक्टर ने उसके भाई के खिलाफ गवाही दी और राशि लौटाने से मना करते हुए बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने देवेंद्र की शिकायत पर महिला सब इंस्पेक्टर, उसके पति सुनील, ससुर सुभाष, परिवार के ही पाले तथा विनोद के खिलाफ चौथ वसूलने, धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना के जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि मुकद्दमे का निपटान का आश्वासन देकर साढे 32 लाख रुपये हड़पने की शिकायत दी गई थी। जिसके आधार पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS