पूर्व मंत्री के नाम पर बिहार में खरीदी गई खाद, मैसेज आया तो चौंक गए कैप्टन अजय यादव

पूर्व मंत्री के नाम पर बिहार में खरीदी गई खाद, मैसेज आया तो चौंक गए कैप्टन अजय यादव
X
कैप्टन अजय यादव ने डीसी को अवगत करवाया, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर मैसेज आने पर कृषि विभाग के अधिकारियों से शिकायत की तो बिहार में खाद खरीदने का पता चला।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के नाम पर पिछले दो महीने में बिहार में तीन बार खाद का एक-एक कट्टा खरीद लिया गया। खाद खरीदने का पहला मैसेज मिलते ही मामले से डीसी को अवगत करवाया गया, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर मैसेज आने पर कृषि विभाग के अधिकारियों से शिकायत की तो बिहार में खाद खरीदने का पत्ता चला। अपने नाम पर बिहार में हुई खाद की खरीद पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने ने बिहार की नितिश सरकार व स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि बिहार की नितिश के राज में बिहार में आधार कार्ड पर खाद की सब्सिड़ी डकारने का खेल चल रहा है। अधिकारी जब पूर्व मंत्री की नहीं सुनते तो आम आदमी क्या उम्मीद कर सकता है। अब तो अधिकारियों के मन से केेंदीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का खौफ भी खत्म हो गया है। यही कारण है कि उनके आदेश के बावजूद दो किलोमीटर सड़क की मरम्मत करने तो दूर अधिकारियों ने उसकी तरफ देखना भी उचित नहीं समझा।

कब कैसे क्या हुआ

पूर्व मंत्री ने बताया कि खाद खरीदने व सब्सिडी मिलने का पहला मैसेज मिलने के बाद पूरे मामले से डीसी को अवगत करवाया। 18 जून को फिर खाद खरीदने व सब्सिडी का मैसेज मिला। उपमंडल अभियंता कृषि दीपक यादव को इसकी जानकारी दी गई तो बिहार में खाद खरीदने का पत्ता चला। 24 जून को इसकी लिखित शिकायत एसपी को दी गई है।

Tags

Next Story